भारत के खिलाफ एक हाथ से बल्लेबाजी को उतरा था यह दिग्गज, टीम में नहीं मिली जगह तो लिया संन्यास

इंग्लैंड के गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. पिछले हफ्ते एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान किया गया था और वोक्स टीम में जगह नहीं बना पाए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chris Woakes: क्रिस वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है.
  • वोक्स ने अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में 62 टेस्ट मैचों में 2034 रन और 192 विकेट लिए हैं.
  • उन्होंने 122 वनडे और 33 टी20 मैच खेले, जिनमें कुल 204 विकेट और 1671 रन बनाए हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Chris Woakes announces retirement: इंग्लैंड के गेंदबाजी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. पिछले हफ्ते एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान किया गया था और वोक्स टीम में जगह नहीं बना पाए थे, जिसके बाद उन्होंने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. क्रिस वोक्स ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला भारत के खिलाफ ओवल में खेला, जिसमें वो एक हाथ से बल्लेबाजी को आए थे. क्रिस वोक्स की इसको लेकर काफी सरहाना हुई थी. 

तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर वोक्स ने इंग्लैंड के क्रिकेटर के रूप में अपने 15 साल के करियर में 62 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 2034 रन बनाए और 192 विकेट लिए. क्रिस वोक्स ने 122 वनडे और 33 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले जिनमें उन्होंने क्रमशः 1524 और 147 रन बनाए. उन्होंने सफेद गेंद के प्रारूप में कुल 204 विकेट चटकाए.

वोक्स ने कहा,"वह क्षण आ गया है और मैंने फैसला किया है कि मेरे लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का सही समय आ गया है." वोक्स ने अपना आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ द ओवल में खेला था जब वह पांचवें टेस्ट में मेहमान टीम को सीरीज बराबर करने से रोकने की नाकाम कोशिश करते हुए अपनी बांह को पट्टी से बांधकर बल्लेबाजी करने आए थे.

उन्होंने कहा,"इंग्लैंड के लिए खेलना एक ऐसी चीज थी जिसका मैं बचपन से ही सपना देखता था और मैं उन सपनों को जीने के लिए बेहद भाग्यशाली महसूस करता हूं." वोक्स ने कहा,"इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना, 'थ्री लायंस' के ठप्पे वाली जर्सी पहनना और पिछले 15 सालों में टीम के साथियों के साथ मैदान साझा करना, ऐसी चीजें हैं जिन्हें मैं बहुत गर्व के साथ याद करूंगा."

वोक्स इंग्लैंड की दो आईसीसी विश्व कप जीत का हिस्सा थे. उनकी मौजूदगी वाली इंग्लैंड की टीम ने 2019 का घरेलू वनडे विश्व कप और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ टी20 विश्व कप जीता. उन्होंने कहा,"2011 में ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करना कल की बात लगती है लेकिन जब आप चीजों का लुत्फ उठाते हैं तो समय तेजी से निकल जाता है. दो विश्व कप जीतना और कुछ अद्भुत एशेज सीरीज का हिस्सा होना ऐसा है जिसके बारे में मैंने कभी सोचा भी नहीं था और मेरे साथियों के साथ वे यादें और जश्न हमेशा मेरे साथ रहेंगे."

वोक्स ने कहा,"मेरे माता-पिता, मेरी पत्नी एमी और हमारी बेटियां लैला और एवी, इतने सालों तक आपके अटूट प्यार, समर्थन और त्याग के लिए शुक्रिया. आपके बिना यह सब संभव नहीं होता." उन्होंने कहा,"मैं काउंटी क्रिकेट खेलना जारी रखने और निकट भविष्य में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में और अधिक अवसरों की तलाश करने के लिए उत्सुक हूं."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs PAK Final: कौन है पाकिस्तान को आईना दिखाने वाली ये विदेशी लड़की, भारत का कर रही जय-जयकार

यह भी पढ़ें: Exclusive: 'आईसीसी में विरोध दर्ज कराएंगे', ट्रॉफी विवाद पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया का मोहसिन नकवी को खरी-खरी

Advertisement
Featured Video Of The Day
'I Love Muhammad' पर कैसे हो रही माहौल बिगाड़ने की साज़िश? | Maharashtra News | CM Yogi
Topics mentioned in this article