क्रिस मॉरिस ने चुनी ऑल टाइम T-20 प्लेइंग इलेवन, इन दिग्गजों को जगह न देकर चौंकाया

Chris Morris on Alll-time T20 XI: क्रिस मॉरिस ने ऑल टाइम टी-20 प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है जिसमें पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने दो बड़े खिलाड़ी को जगह नहीं दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chris Morris on All Time T20 XI

Alll-time T20 XI by Chris Morris: साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने ऑल टाइम टी-20 प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है. मॉरिस ने ऑल टाइम T-20 इलेवन में चौंकाते हुए पाकिस्तान से एक भी खिलाड़ी को नहीं चुना है. मॉरिस ने न तो बाबर आजम को जगह दी है और न ही पूर्व दिग्गज शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को टी-20 ऑल टाइम के लायक समझा है. बता दें कि शाहिद अफरीदी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में 98 विकेट और 1416 रन बनाए थे. वहीं ऑवरऑल टी-20 करियर में शाहिद ने 4399 रन और कुल 347 विकेट लिए हैं. शाहिद अफरीदी को टी-20 क्रिकेट का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम माना जाता है. इसके बाद भी मॉरिस ने अफरीदी को अपनी टीम में शामिल न करके विश्व क्रिकेट को चौंका दिया है. इसके अलावा बाबर आजम (Babar Azam) जैसे बल्लेबाज भी मॉरिस की पसंद नहीं बने हैं 

क्रिस मॉरिस ने अपनी ऑल टाइम टी-20 इलेवन में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और क्रिस गेल को चुना है. इसके बाद नंबर 3 पर मॉरिस की पसंद एबी डिविलियर्स बने हैं. इसके अलावा नंबर 4 पर मॉरिस ने विराट कोहली को जगह दी है. पूर्व गेंदबाज ने पोलार्ड को भी ऑल टाइम टी-20 इलेवन में शामिल किया है. 

इसके अलावा क्रिस मॉरिस ने धोनी को विकेटकीपर के तौर पर चुना है. मॉरिस ने ऑल राउंड के लिए हार्दिक पंड्या और सुनील नरेन को अपनी इस खास टीम में जगह दी है. इसके अलावा पूर्व साउथ अफ्रीकी गेंदबाज ने तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में तीन दिग्गजों को शाामिल किया है. मॉरिस ने जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और ब्रेट ली को ऑल टाइम टी-20 इलेवन में जगह दी है. बता दें कि बुमराह इस समय विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज में से एक हैं. वहीं, मलिंगा और ब्रेट ली को दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. क्रिस मॉरिस ने स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ इंटरव्यू के दौरान ऑल टाइम टी-20 इलेवन का ऐलान किया है. 

Advertisement

क्रिस मॉरिस ने चुनी ऑल टाइम टी-20 इलेवन (Chris Morris picks all-time T20 Playing XI)

रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, पोलार्ड, धोनी, हार्दिक पंड्या, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा और ब्रेट ली

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: Lalu Yadav Health Update | PM Modi Thailand-Sri Lanka Visit | Waqf Bill | Weather