West Indies Masters Beat England Masters By 8 Runs: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का पांचवां मुकाबला 27 फरवरी को वेस्टइंडीज मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच नवी मुंबई स्थित डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया. जहां वेस्टइंडीज की टीम आठ रन से मैदान मारने में कामयाब रही. वेस्टइंडीज मास्टर्स की तरफ से जीत के लिए मिले 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 171 रन तक ही पहुंच पाई. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज फिल मस्टर्ड ने 19 गेंद में 35, जबकि सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए क्रिस शोफिल्ड ने 19 गेंद में नाबाद 26 रनों की पारी खेली. मगर इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.
सुलेमान बेन ने की किफायती गेंदबाजी
लक्ष्य का बचाव करते हुए वेस्टइंडीज की तरफ से सुलेमान बेन ने काफी किफायती गेंदबाजी की. टीम के लिए उन्होंने चार ओवरों का स्पेल डालते हुए महज 2.80 की इकोनॉमी से 11 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए.
बेन के अलावा जेरोम टेलर और रवि रामपॉल ने क्रमशः दो-दो विकेट चटकाए. मगर वह काफी महंगे रहे. इन गेंदबाजों के अलावा एशले नर्स और ड्वेन स्मिथ ने एक-एक सफलता प्राप्त की.
179-6 रन बनाने में कामयाब हुई थी वेस्टइंडीज मास्टर्स
डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाने में कामयाब हुई थी.
टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए क्रिस गेल सर्वोच्च स्कोरर रहे. उन्होंने 19 गेंदों में 205.26 की स्ट्राइक रेट से 39 रन की सर्वाधिक पारी खेली. इस दौरान क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से तीन चौके और चार छक्के देखने को मिले.
गेल के अलावा ड्वेन स्मिथ और नरसिंह देवनारायण (नाबाद) ने भी उपयोगी पारियां खेली. ये दोनों बल्लेबाज क्रमशः 35-35 रन का योगदान देने में कामयाब रहे.
मोंटी पनेसर ने चटकाए तीन विकेट
इंग्लैंड मास्टर्स की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज मोंटी पनेसर रहे. उन्होंने चार ओवरों में 14 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा क्रिस शोफिल्ड ने दो, जबकि क्रिस ट्रेमलेट ने एक सफलता प्राप्त की.