IPL 2025: सूर्यकुमार यादव नहीं, क्रिस गेल ने इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का नंबर-1 टी20 बल्लेबाज

Chris Gayle on World Best T20 Batsman: पूरन ने इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Chris Gayle on World Best T20 Batsman IPL 2025

Chris Gayle on T20 World Best Batsman: वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल गाजियाबाद में प्रो क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन के लॉन्च के मौके पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज को लेकर बड़ा बयान दे दिया. गेल इस लीग में भवानी टाइगर्स की ओर से खेलेंगे. सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज को लेकर बात करते हुए वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार खिलाड़ी निकोलस पूरन की जमकर तारीफ की है. उन्होंने पूरन को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ T20 बल्लेबाज बताया. गेल का मानना है कि टी20 क्रिकेट में इस समय पूरन जैसा दमदार और मैच जिताने वाला खिलाड़ी बहुत कम हैं.

गेल ने हमवतन और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाज निकोलस पूरन को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज बताते हुए कहा, "वह गेंद को बहुत अच्छी तरह से मार रहे हैं. शायद वो 175-180 रन भी बना सकते हैं. वह अच्छी फॉर्म में हैं. उन्हें लगातार रन बनाते देखना अच्छा लगता है."

मौजूदा सीजन में, पूरन छह मैचों में 69.80 की औसत और 215 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 349 रन बनाकर ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने अब तक चार अर्द्धशतक लगाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87* रहा है. उन्होंने आईपीएल 2025 में अब तक 26 चौके और 31 छक्के लगाए हैं. पिछले साल अपनी शुरुआत के बाद से, पूरन ने 93 मैचों और 90 पारियों में 42.58 की औसत और 162 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 2,981 रन बनाकर बल्लेबाजी चार्ट पर अपना दबदबा बनाया है. उन्होंने एक शतक और 22 अर्द्धशतक बनाए हैं और 218 छक्के लगाए हैं, जो किसी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक है.

Advertisement

पूरन ने इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने न सिर्फ आक्रामक अंदाज में रन बनाए हैं, बल्कि मुश्किल हालात में संयम भी दिखाया है. लखनऊ की टीम भी चाहेगी कि निकोलस पूरन इस लय को बनाए रखें और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IPL 2025: Kolkata Knight Riders के खिलाफ Punjab Kings ने 16 Runs से जीता मुकाबला | Breaking News