IND vs SA : मस्ती के मूड में टीम इंडिया, टेस्ट सीरीज से पहले नहीं खेला कोई अभ्यास मैच

भारत को इस दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं. विराट कोहली एंड कंपनी भारत की साउथ अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने की ख्वाहिश के साथ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) इन दिनों साउथ अफ्रीका (South Africa)में टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए लगातार नेट्स में अभ्यास कर रही है. भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज से पहले कोई भी अभ्यास मैच खेलने को नहीं मिला है. भारत को इस दौरे पर तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं. विराट कोहली एंड कंपनी भारत की साउथ अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने की ख्वाहिश के साथ गई है. तस्वीरों से साफ है कि बुधवार का दिन भारतीय टीम ने आराम के लिए रखा है. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें अंजिक्य रहाणे समेत कई खिलाड़ी एकदम रिलेक्स मूड में दिखाई दे रहे हैं. 

यह पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए CEO ने बोल दी सारी सच्चाई, श्रीलंकाई टीम बस पर हमले का किया जिक्र


इस बीच, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने एक आधिकारिक घोषणा में  सोमवार को जानकारी दी कि दुनिया भर में बढ़ते कोविड ​​-19(covid-19) मामलों और स्थानीय स्तर पर चौथी लहर के कारण, सीएसए ने बीसीसीआई (BCCI) के साथ मिलकर खिलाड़ियों और दौरे की सुरक्षा के लिए एक संयुक्त फैसला लिया है कि पूरी सीरीज मैदान पर बिना दर्शकों के खेली जाएगी. उन्होंने बताया कि ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि कोविड के खतरे को कम किया जा सके और बॉयो बबल वातावरण बनाने में ज्यादा मुश्किलों का सामना ना करना पड़े. 

यह पढे़ं- IPL 2022 के लिए बीसीसीआई कर रहा है 'PLAN-B' की तैयारी, अगले महीने होगी बैठक- रिपोर्ट

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इस फोटो के लिए कैप्शन दिया" जब बुधवार रविवार की तरह लगे", फोटो में पुजारा के अलावा अंजिक्य रहाणे, आर अश्विन, उमेश यादव भी दिखाई दे रहे हैं. चारों खिलाड़ी किसी झील के किनारे पर बैठे हुए हैं. चेतेश्वर ने पोस्ट पर #OFFDAY लिखा है.  इस तस्वीर से पहले मयंक अग्रवाल ने भी एक  फोटो शेयर किया था जिसमें टीम इंडिया नाइट पार्टी करती हुई नजर आ रही है. 

'पेरिस ओलिंपिक में पदक जीतना लक्ष्य,' NDTV से बोले बैडमिंटन चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत

. ​

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloudburst: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में फटा बादल, 4 की मौत, कई लापता | BREAKING