IND vs AUS: रोहित शर्मा के बाद कौन होगा भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान, चेतेश्वर पुजारा ने की भविष्यवाणी

Cheteshwar Pujara Prediction on India Next Captain: रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला कप्तान कौन हो सकता है. इसको लेकर पुजारा ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Who Will be India Next Test Captain:

Cheteshwar Pujara Prediction on Jasprit Bumrah: स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujaraका मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) में अच्छा कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं और भारत को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के इस पद से हटने के बाद उन्हें कप्तानी के दीर्घकालिक विकल्प के रूप में देखना चाहिए. बुमराह ने रोहित की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने नेतृत्व कौशल का अच्छा नमूना पेश किया था और भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा,‘‘‘ इसमें कोई संदेह नहीं कि वह (दीर्घकालिक कप्तानी का व्यवहारिक विकल्प) हैं. भारत जब घरेलू धरती पर सीरीज में करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच खेल रहा था तब इन मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने अपने नेतृत्वकौशल की शानदार बानगी पेश की.''

उन्होंने कहा,‘‘मेरा मानना है कि उनमें टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है और वह एक टीम मैन हैं. आप उन्हें देखिए, वह कभी भी केवल अपने बारे में बात नहीं करते, वह टीम और अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं. भारत को न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सरीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की उसकी उम्मीदों को भी काफी झटका लगा. 

पुजारा ने कहा,‘‘कई बार ऐसा होता है जब खिलाड़ियों को सलाह की ज़रूरत नहीं होती और वह इसे स्वीकार करते हैं। उनका मानना है कि अगर कोई अनुभवी खिलाड़ी है तो वह शांत रहेगा. यह एक अच्छे कप्तान की निशानी है.

Advertisement

इस स्टार बल्लेबाज ने बुमराह के बारे में आगे कहा, ‘‘वह ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ बहुत दोस्ताना व्यवहार करते हैं और मदद करने के लिए उत्सुक रहते हैं और बातचीत करने के लिए वह अच्छे इंसान हैं. क्रिकेट से इतर भी वह विनम्र हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा कप्तान के रूप में वापसी करेंगे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cyber Crime: साइबर ठगों से परेशान 82 और 79 साल के बुजुर्ग दंपति ने की आत्महत्या | Digital Arrest