'मुझे लगता है...', विराट कोहली के बाद अगला नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम किस बल्लेबाज का होगा? चेतेश्वर पुजारा ने दिया जवाब

Cheteshwar Pujara on India's number four spot in Test cricket: विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अब सवाल उठता है कि आखिर कौन नंबर 4 पर कौन बल्लेबाज बैटिंग करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cheteshwar Pujara react on India's number four spot in Test cricket

Cheteshwar Pujara Big Statement on India's number four spot in Test cricket:  विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब सबसे बड़ा सवाल है कि नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम पर किस बल्लेबाज को मौका मिलेगा. भारतीय क्रिकेट के लिए यह सबसे बड़ा सवाल है. इस मुश्किल सवाल का जवाब भारत के दिग्गज चेतेश्वर पुजारा ने दिया है. पुजारा ने टेस्ट में नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम को लेकर अपनी राय दी है. पुजारा ने बताया है कि तुरंत नंबर 4 का समाधान भारतीय टीम को नहीं मिलने वाला है. इसमें समय लगेगा. ईएसपीएन के साथ बात करते हुए पुजारा ने अपनी राय दी है. भारतीय दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, "हमें इस बात को जानने में 3 -4 सीरीज लगेगी कि कौन बल्लेबाज इस क्रम पर सबसे ज्यादा  उपयुक्त होगा, क्योंकि यह एक महत्वपूर्ण बैटिंग पोज़ीशन होती है. नंबर 4 पर आपके सबसे बेहतरीन बल्लेबाज को मौका मिलना चाहिए. यह अभी भी एक ऐसी जगह है जहां टीम मैनेजमेंट को तय करना होगा कि सबसे उपयुक्त खिलाड़ी कौन है." 

भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा," कई खिलाड़ी हैं जो अभी भी टीम में जगह बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इस समय किसी की भी जगह टेस्ट टीम में पक्की नहीं मानी जा रही है. अभी किसी खिलाड़ी पर फैसला लेना जल्दबाजी होगी. यह देखना अहम होगा कि इंग्लैंड की मुश्किल भरी पिच पर कौन बल्लेबाज अच्छा खेलता है. मुझे लगता है कि जो खिलाड़ी इंग्लैंड में नंबर 4 पर अच्छा खेलेगा वही नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेगा."

पुजारा ने शुभमन गिल को लेकर भी बात की और कहा, "गिल ऐसे बल्लेबाज हैं जो नई गेंद से अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, गिल ने ओपनिंग भी की है. लेकिन अभी वो नंबर 3 पर बैटिंग करते हैं. गिल को सख़्त और नई गेंद के साथ बल्लेबाज़ी करना पसंद है. क्या गिल पुरानी गेंद के साथ अच्छी बल्लेबाजी कर पाएंगे. यह देखने वाली बात है. लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है. "

Advertisement

बता दें कि विराट कोहली ने नंबर 4 बल्लेबाजी पोजिशन पर 98 मैच खेले और कुल 7564 रन बनाने में सफल रहे, विराट ने 4 बल्लेबाजी क्रम पर 26 शतक लगाने में सफलता हासिल की है. टेस्ट में नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो सचिन ने इस क्रम पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम पर 329 पारियों में बल्लेबाजी की और कुल 13492 रन बनाने में सफल रहे .तेंदुलकर ने इस बल्लेबाजी क्रम पर 44 शतक ठोके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India vs Pakistan: नहीं चलेगा China का प्रोपेगेंडा, Global Times के X Account को सरकार ने किया Block