चेतेश्वर पुजारा का नाबाद दोहरा शतक, ससेक्स ने डर्बीशर के खिलाफ ड्रॉ कराया महत्वपूर्ण मुकाबला

भारतीय टीम में वापसी की कवायद में जुटे चेतेश्वर पुजारा और कप्तान टॉम हेन्स के दोहरे शतक से ससेक्स ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में फॉलोआन खेलते हुए डर्बीशर को ड्रॉ पर रोका.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
चेतेश्वर पुजारा ने जड़ा नाबाद दोहरा शतक
डर्बी:

भारतीय टीम में वापसी की कवायद में जुटे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और कप्तान टॉम हेन्स (Tom Haines) के दोहरे शतक से ससेक्स ने इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में फॉलोआन खेलते हुए डर्बीशर को ड्रॉ पर रोका. मौजूदा सत्र में अपना पहला मैच खेल रहे पुजारा ने 387 गेंद में 23 चौकों की मदद से नाबाद 201 रन बनाने के अलावा हेन्स (491 गेंद में 243 रन, 22 चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 351 रन की साझेदारी की जिससे ससेक्स ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 513 रन बनाए. 

पुजारा को दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. डर्बीशर ने पहली पारी आठ विकेट पर 505 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में ससेक्स की टीम पहली पारी में 174 रन पर ढेर हो गई थी और उसे फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा था. पुजारा पहली पारी में सिर्फ छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. 

IPL 2022, RR vs KKR: आज केकेआर का मुकाबला राजस्थान के रजवाड़ों से, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

ससेक्स की टीम अभी काउंटी चैंपियनशिप डिविजन 2 में आठ टीम में अंतिम स्थान पर चल रही है लेकिन उसके दो मैच में 13 अंक हो गए हैं. टीम को अपने पहले मैच में नॉटिंघमशर के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: दमघोंटू हवा से दिल्ली बनी Danger Zone,अलग-अलग जगहों से देखिए प्रदूषण का हाल
Topics mentioned in this article