MS Dhoni Wicket viral on IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच में सीएसके (CSK) को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में धोनी (MS Dhoni) ने 11 गेंद पर 16 रन की पारी खेली और संदीप शर्मा की गेंद पर शिमरोन हेटमायर के द्वारा लपके गए. हेटमायर ने डाइव मारकर एक बेहतरीन कैच लपक लिया. लेकिन वहीं, धोनी के आउट होने के बाद सीएसके के फैन्स काफी निराश हो गए हैं. वहीं, सीएसके की एक महिला फैन का रिएक्शन सामने आया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, दरअसल, जिस अंदाज में उस महिला फैन ने धोनी के आउट होने और हेटमायर के कैच लेने पर रिएक्ट किया है. उसने सोशल मीडिया पर मीम्स की बरसात कर दी है.
इस हार के बाद, CSK ने लगातार 2 मैच गंवा दिए हैं. 5 बार की चैंपियन टीम ने अपने अभियान का पहला मैच जीता था. लेकिन, उसके बाद से उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. इस आईपीएल में धोनी की बल्लेबाजी की स्थिति को लेकर भी बहस चल रही है.
बता दें कि, राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद, चेन्नई के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया कि धोनी के घुटने 3-4 साल पहले की तरह ठीक नहीं हैं. इसलिए, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज को पहले की तरह 10-12 ओवर तक बल्लेबाजी करने के लिए नहीं कहा जा सकता है.