चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| हैदराबाद को जीत के लिए 30 गेंदों पर 34 रन चाहिए|

14.5 ओवर (1 रन) मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

14.4 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर साईट स्क्रीन से जा टकराई|

14.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|

14.2 ओवर (1 रन) पॉइंट की तरफ गेंद को खेलकर एक रन निकाला|

14.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

13.6 ओवर (1 रन) हवा में गेंद लेकिन गैप में जाकर गिरी!!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़ यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की फुल लेंथ गेंद| बल्लेबाज़ उसे थर्ड मैन की ओर गाइड करने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर पॉइंट फील्डर के दाँए ओर से गई फील्डर ने डाईव लगाकर गेंद को पकड़ना चाहा लेकिन गेंद उनके पकड़ से दूर रह गई, एक रन बल्लेबाजों को मिल गया|

13.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल शॉट खेलकर एक रन लिया|

13.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन|

13.3 ओवर (1 रन) फुलटॉस गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|

13.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

13.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऊपर डाली गई गेंद को जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल लेकिन फील्डर वहां मौजूद नहीं गैप में गई गेंद| टप्पा खाकर गेंद गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|

12.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

12.5 ओवर (6 रन) छक्का!!! राहुल त्रिपाठी के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

12.4 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

12.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

12.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

राहुल त्रिपाठी बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

12.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला झटका यहाँ पर हैदराबाद की टीम को लगता हुआ!! मुकेश चौधरी के हाथ लगी पहली विकेट| 89 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| केन विलियमसन 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को केन कवर्स फील्डर के ऊपर से खेलने गए| गेंद गति से बाले पर नहीं आई और शॉर्ट कवर्स की ओर हवा में गई जहाँ से मोईन अली ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 89/1 हैदराबाद| जीत के लिए 47 गेंदों पर 66 रनों की दरकार|

11.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| हैदराबाद की टीम को जीत के लिए 48 गेंदों पर 66 रन चाहिए|

11.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

11.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! इसी के साथ इंडियन टी20 लीग में अभिषेक शर्मा ने अपना पहला अर्धशतक पूरा किया!!! क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

11.3 ओवर (1 रन) शॉट रन के कारण एक ही रन मिल पाएगा यहाँ पर!! ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर पहला रन तेज़ी से लिया लेकिन दूसरा रन लेने के समय बल्लेबाज़ ने लाइन को पार नहीं किया था जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने उसे शॉट रन करार दिया और एक रन ही मिल सका बल्लेबाज़ को यहाँ पर|

11.2 ओवर (1 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|

11.1 ओवर (4 रन) शानदार पुल शॉर्ट!!! स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ!!! चौका मिलेगा, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पुल किया, गैप में गई गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|

10.6 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला|

10.5 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने आगे आकर लेग साइड की ओर गेंद को खेला, 2 रन मिल गया|

10.4 ओवर (1 रन) ऑफ़ साइड की तरफ गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|

10.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को खेला, एक रन आया|

10.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

10.1 ओवर (1 रन) शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Shahnawaz Hussain Exclusive: Bihar में सुशासन या जंगलराज? शाहनवाज हुसैन ने दिया जवाब |Bihar Election