चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच डॉक्टर डी.वाई.पाटिल स्टेडियम अकादमी, नवी मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक सस्ते ओवर की समाप्ति हुई| लेग साइड पर इस गेंद को खेला, गैप मिला, सिंगल हासिल किया| 10 के बाद 60/2 चेन्नई|

9.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|

9.4 ओवर (1 रन) पैरों की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला| सिंगल ही मिल पाया|

9.3 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टम्प की गेंद को डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ कट किया, गैप से एक रन हासिल हुआ|

9.2 ओवर (1 रन) इस बार पैड्स की गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

9.1 ओवर (0 रन) टर्न हुई गेंद को लेग साइड पर खेला, फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया| ढाई मिनट का समय है इसलिए अब यहाँ से दोनों हीई टीमें अलग अलग रणनीति बनाती हुई नज़र आएँगी| 9 ओवर के बाद 55/2 चेन्नई| फ़िलहाल क्रीज़ पर रॉबिन उथप्पा और शिवम दूबे संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| ऐसे में बैंगलोर के कप्तान फाफ चाहेंगे कि कुछ और विकटों को हासिल करते हुए कम से कम रनों पर जडेजा की सेना को रोका जाए...

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 8 रन इस ओवर से आये| इस गेंद को कवर्स की दिशा में पंच कर दिया, गैप से सिंगल ही मिल पाया| 9 के बाद 55/2 बैंगलोर|

8.5 ओवर (0 रन) अच्छी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| कोई रन नहीं|

8.4 ओवर (6 रन) छक्का! बिलकुल सामने की तरफ| मोमेंटम बरकरार रखना होगा| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद की पिच तक पहुंचे और गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मार दिया और छह रन बटोरे|

8.3 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में जाकर गेंद को स्टीयर किया लेकिन सीधा फील्डर की ओर मार बैठे| रन नहीं हुआ|

8.2 ओवर (1 रन) सिंगल, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

8.1 ओवर (0 रन) पैड्स पर गेंद, एलबीडबल्यू की एक बड़ी अपील, अम्पायर ने उसे नकार दिया, सही फैसला, लेग स्टम्प के काफी बाहर लग रही थी गेंद| कोई रन नहीं|

7.6 ओवर (0 रन) एक खूबसूरत डिफेन्स बल्लेबाज़ द्वारा| क्या सही जगह गेंद को बल्ले से मीट किया है| वाह जी वाह!! 47/2 चेन्नई|

7.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|

7.4 ओवर (4 रन) चौका! लेग साइड पर एक खराब गेंद, बल्लेबाज़ को बस उसे दिशा दिखानी थी और वही किया, फाइन लेग की दिशा में खेला गेंद को और एक आसान सा चौका बटोर लिया|

7.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ लाइन पर डाली गई गेंद को एंगल बैट से मिड विकेट की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|

7.2 ओवर (4 रन) चौका! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला गया शॉर्ट, ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसपर आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया, फील्डर से काफी दूर रही गेंद, पकड़ने का कोई मौका नहीं उनके पास, गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई|

7.1 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर| बाहर की गेंद को पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|

6.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक सफल ओवर की समाप्ति, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| 7 के बाद 37/2 चेन्नई|

6.5 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

शिवम दुबे अगले बल्लेबाज़...

6.4 ओवर (0 रन) आउट!! रन!! आउट!! अभी तक का सबसे बड़ा झटका यहाँ पर चेन्नई की टीम को लगता हुआ!!! बेहतरीन फील्डिंग पॉइंट पर सुयश प्रभुदेसाई के द्वारा देखने को मिला!! मोईन अली 3 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर कट किया और रन लेने के लिए भागे| दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज़ रन लेने थोड़ा आगे आए| फील्डर ने अपने दाँए ओर डाईव लगाकर गेंद को पकड़ा और स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया| कीपर कार्तिक ने बॉल पकड़कर स्टंप्स पर लगाया| मोईन अली क्रीज़ के काफी बाहर रह गए,अम्पायर ने आउट करार दिया| 36/2 चेन्नई|

6.3 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को पुश किया, रन नहीं आया|

6.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

6.1 ओवर (0 रन) ऑफ साइड की ओर खेलना चाहते थे उथप्पा| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| रन नहीं आया|

5.6 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! पुल मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|

5.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए, बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का, संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

5.4 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद पैड्स को जा लगी|

5.3 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद पॉइंट की ओर टप्पा खाकर गई, एक रन मिला|

5.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

5.1 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Bihar Crime News: बिहार के सीतामढ़ी में व्यापारी की हत्या, वीडियो आया सामने