CSK Vs RR, IPL 2025 Highlights: राजस्थान ने जीत से किया सीजन का अंत, चेन्नई को 6 विकेट से हराया

Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, IPL 2025 Highlights: राजस्थान ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए लीग के अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CSK Vs RR Highlights, IPL 2025 : राजस्थान ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

CSK Vs RR, IPL 2025 Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ आईपीएल 2025 सीजन का अंत किया है. राजस्थान ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए लीग के अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ रॉयल्स अब 13 मैचों में आठ अंक लेकर दस टीमों में नौवें स्थान पर है जबकि चेन्नई 12 मैचों में आठ अंक के साथ आखिरी स्थान पर है और उसे एक पायदान ऊपर आने के लिये अब अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी.  (Scorecard)

वैभव सूर्यवंशी के 33 गेंद में 57 रन की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने अपने आखिरी मैच में मंगलवार को महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को विकेट से हराकर आईपीएल से विदा ली. जीत के लिये 188 रन का लक्ष्य रॉयल्स ने 17.1 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल से आक्रामक शुरूआत मिली लेकिन वह चौथे ओवर में अंशुल कम्बोज की गेंद पर बोल्ड हो गए. उन्होंने 19 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाये. इसके बाद सूर्यवंशी और कप्तान संजू सैमसन ने 59 गेंद में 98 रन की साझेदारी की. इस सत्र में शतक बना चुके सूर्यवंशी ने मैदान के चारों ओर दर्शनीय स्ट्रोक्स लगाकर अपनी प्रतिभा की झलक एक बार फिर पेश की. दूसरे छोर पर सैमसन ने भी रनगति को तेज बनाये रखा. इन दोनों के क्रीज पर रहते रॉयल्स आसान जीत की ओर बढती दिख रही थी.

Advertisement

अश्विन ने एक ही ओवर में दोनों को पवेलियन भेजकर पासा पलटने की कोशिश की. चौदहवें ओवर में सैमसन (31 गेंद में तीन चौकों , दो छक्कों के साथ 41 रन) को ब्रेविस के हाथों लपकवाने के बाद सूर्यवंशी को रविंद्र जडेजा के हाथों कैप आउट कराके पवेलियन भेजा. इसके बाद हालांकि ध्रुव जुरेल ( 12 गेंद में 31 रन ) और शिमरोन हेटमायेर (पांच गेंद में 12 रन ) ने टीम को जीत तक पहुंचाया.

Advertisement

इससे पहले, आईपीएल 2025 के 62वें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 187 रन बनाए हैं और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया है. आयुष म्हात्रे एक बार फिर चेन्नई केे लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उन्होंने 20 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. उनके अलावा   डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 और शिवम दुबे ने 39 रन बनाए. जबकि बाकी के बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा पाए. आकाश मधवाल और युद्धवीर सिंह चरक ने राजस्थान के लिए 3-3 विकेट झटके.

Advertisement

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह चरक, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल

IPL 2025 Highlights: CSK Vs RR, Straight from Arun Jaitley Stadium, Delhi 



Featured Video Of The Day
Traffic Challan: भारत में गाड़ियां रखने वाले हर 7वें व्यक्ति पर ट्रैफ़िक चालान! | NDTV Xplainer