चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

इन मुकाबले में बस इतना ही अब आपसे हम मिलते हैं आज के दूसरे मैच में जहाँ पर राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है, नमस्कार...

मुकाबला गंवाने के बाद बात करने आए चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि हमने पहले बल्लेबाज़ी करने हुए 20 रन इस पिच के मुताबित कम बनाया| आगे धोनी ने कहा कि राहुल और मयंक ने शुरुआत में ही बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिया था जिसके कारण हमारे द्वारा खड़ा गया लक्ष्य भी छोटा हो गया|

खैर देर आये दुरुस्त आये, पंजाब ने जीत के साथ इस लीग से विदा लिया और जाते-जाते कप्तान ने ओरेंज कैप को अपने सर पर सजाये रखा| राहुल अपने शानदार शतक से महज़ 2 रनों से चूके लेकिन उनकी इस पारी को एक लम्बे समय तक याद रखा जाएगा| दूसरी ओर चेन्नई को अपनी इन ग़लतियों से सीख लेने की ज़रुरत होगी, क्योंकि एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन तीन बार स्कोर को डिफेंड करने में असफल रह गई है उनकी टीम|

अब अगर इस रन चेज़ की बात करें तो पंजाब ने पहले तो चेन्नई को एक कम स्कोर पर रोका और फिर आया राहुल नामक तूफ़ान| एक बार फिर से मयंक और राहुल की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी लेकिन एक खराब फैसले के चलते मयंक आउट हुए और 46 रनों की ये जोड़ी टूट गई| उसके बाद एक छोर से राहुल टिके रहे लेकिन दूसरे एंड से सरफ़राज़, शाहरुख़ और मार्क्रम का विकेट गिर गया| एक वक़्त ऐसा लगा कि पंजाब अपने निर्धारित ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लेगी लेकिन थोड़ी सी चूक हो गई और पंजाब उसे निर्धारित वक़्त रहते जो कि 12.3 ओवरों का था उसमें नहीं हासिल कर पायी|

वाह जी वाह!! क्या कमाल की बल्लेबाज़ी की है इस रन चेज़ में, चेन्नई एक बार फिर से टोटल को डिफेंड करने में असफल रही| ये उनकी लगातार तीसरी हार है और हर बार रनों को डिफेंड करने में असफल रही है धोनी की सेना| प्ले ऑफ़ में आगे चलकर उनके खिलाफ विपक्षी टीम इस आंकड़े को ज़रूर देख रही होगी कि चेन्नई के खिलाफ चेज़ करना बेहतर विकल्प हो सकता है उनके लिए|

कमाल लाजवाब राहुल!!! विनिंग नॉक, 98 रनों की बेमिसाल पारी और जीत के साथ वापसी!! राहुल, ये वो नाम है जो हर भारतीय फैन्स के दिलो दिमाग में और जुबां पर छाया होगा| जिस तरह की बल्लेबाज़ी करते हुए दिख रहे हैं भले ही इस लीग में उनकी टीम प्ले ऑफ्स में अपनी जगह ठीक तरह से नहीं बना पायी हो लेकिन इस खिलाड़ी ने सबका दिल जीत लिया|

12.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ केएल राहुल ने नाबाद 98 रनों की पारी खेलकर चेन्नई को 42 गेंद पहले ही 6 विकटों से शिकस्त देते हुए अपने इंडियन टी20 लीग के इस सीज़न को समाप्त किया| करार शॉट यहाँ पर बल्लेबाज़ के लगाया| शॉटपिच बॉल को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार ताल मेल, बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

12.5 ओवर (4 रन) चौका!!! मिसफील्ड और गेंद गई सीमा रेखा के बाहर, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, फील्डर ने गेंद को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनके हाथ से निकलकर सीधे सीमा रेखा के बाहर गई, मिला चार रन| पंजाब अब जीत से 2 रन दूर|

12.4 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

12.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर 2 रन लिया|

12.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

12.1 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! एडेन मार्करम 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| शार्दूल ठाकुर के हाथ लगी तीसरी विकेट| ऑफ स्टंप पर पटकी हुई गेंद डाली गई जिसको बल्लेबाज़ ऑफ साइड की तरफ खेलना चाहते थे लेकिन बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे कीपर की ओर गई जहाँ से धोनी ने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 126/4 पंजाब|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| पंजाब को जीत के लिए 48 गेंदों पर 9 रन चाहिए| लेकिन अगर अपने रन रेट को बेहतर बना है तो राहुल की सेना को अगले 3 गेंदों पर ही 9 रन बनाने होंगे|

11.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

11.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

11.4 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|

11.3 ओवर (6 रन) छक्का!!! शानदार शॉट यहाँ पर राहुल के बल्ले से देखने को मिला| ओवरपिच गेंद को सीधे बल्ले से सामने की ओर खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क, बॉल गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

11.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

11.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! राहुल की ज़बरदस्त शॉट यहाँ पर देखने को मिला| पैड्स लाइन पर डाली गई फुलटॉस गेंद को फाइन लेग की दिशा में फ्लिक किया| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|

11.1 ओवर (2 रन) धीमी गति की डाली हुई शॉट बॉल पर राहुल ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेला, 2 रन मिला|

10.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया| 54 गेंदों 29 रनों की दरकार है| और अगर पंजाब को अभी भी प्ले ऑफ्स में एक आउट साइड चांस के रूप में बने रहना है तो उन्हें ये 29 रन अगली 9 गेंदों पर लगाना होगा|

10.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

10.5 ओवर (1 रन) सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

10.4 ओवर (2 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डीप कवर्स की दिशा में उड़ाकर खेला, 2 रन मिला|

10.3 ओवर (1 रन) 1 रन, कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

10.2 ओवर (6 रन) गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! 91 मीटर लम्बा, 100 रन भी पूरे हुए| लेंथ बॉल, गेंद की लाइन में आये बल्लेबाज़, पाले में थी उनके गेंद, हीव किया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ, गेंद बड़ी आसानी से सीमा रेखा पार कर गई, दर्शकों में कैच पकड़ने का उत्साह, क्या किसी ने पकड़ा?

10.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|

10.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
National Herald Case है क्या? जिसमें Sonia Gandhi और Rahul Gandhi आरोपी है | NDTV Explainer