पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (4 रन) चौका!!! पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल, फील्डर उसके पीछे गए लेकिन गेंद को सीमा रेखा के बाहर जाने से नहीं रोक सके, मिला चार रन| 10 ओवर के बाद 53/5 चेन्नई| जीत के लिए 60 गेंदों पर 128 रन चाहिए|

9.5 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

9.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट, शॉटपिच डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया, गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ, बीच बल्ले से लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए|

9.3 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को धोनी ने पुल शॉट खेला, गैप में गई गेंद, एक रन हो गया|

9.2 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव करना बेहतर समझा|

9.1 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलकर सिंगल लिया|

टाइम आउट का हुआ समय!! ढाई मिनट का ब्रेक!! अब चेन्नई यहाँ से कुछ रणनीति बनाने को देखेगी...

8.6 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

8.5 ओवर (0 रन) आगे आकर धोनी ने गेंद को सामने की तरफ खेला, रन नहीं हुआ|

8.4 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की तरफ बॉल को पुश किया, एक रन हुआ|

8.3 ओवर (1 रन) हलके हाथों से ऑफ साइड की ओर खेला, एक रन हो गया|

8.2 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

8.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेला, एक रन हुआ|

7.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ एक और ऐसी ओवर समाप्त हुई जहाँ पंजाब की टीम ने विकेट हासिल किया!! बैक फुट से दुबे ने गेंद को डीप कवर्स की ओर खेला, एक रन हो गया|

7.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| गैप नहीं हासिल हुआ|

7.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर| लेग साइड पर गेंद को खेला, गैप से एक रन हासिल हुआ|

एमएस धोनी अब क्रीज़ पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं| चेन्नई को कठिन स्थिति से निकालने की ज़िम्मेदारी थाला पर होगी अब...

7.3 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!! चेन्नई की आधी टीम अब पवेलियन की ओर लौटती हुई!!! ओडीयन स्मिथ के हाथ लगी पहली विकेट| अंबाती रायडू 13 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद टप्पा खाकर शरीर की ओर तेज़ी से आई जिसको बल्लेबाज़ अपर कट खेलने गए| गेंद और बल्ले का तो ताल मेल नहीं हुआ लेकिन गेंद ग्लव्स को लगकर कीपर की ओर गई जहाँ से अपने दाँए ओर डाईव लगाकर जितेश शर्मा ने शानदार कैच पकड़ा| 36/5 चेन्नई|

7.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को अपर कट करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

7.1 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को सामने की ओर बल्लेबाज़ ने खेला, गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

6.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

6.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ पुल शॉट खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद कीपर के ऊपर से गई फाइन लेग बाउंड्री के बाहर मिला चार रन|

6.4 ओवर (1 रन) आगे आकर गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और थर्ड मैन की तरफ खेलकर एक रन लिया|

6.3 ओवर (0 रन) मिड ऑन की ओर गेंद को खेला, रन नहीं हुआ|

6.2 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

6.1 ओवर (4 रन) चौका!!! दिशा से भटके यहाँ पर गेंदबाज़, जिसका फ़ायदा बल्लेबाज़ ने उठाते हुए बाउंड्री हासिल किया!! पैड्स लाइन की गेंद को फाइन लेग की ओर खेला, गैप में गई गेंद, मिला चार रन|

इसी बीच पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 ओवर के बाद 27/4 चेन्नई, लक्ष्य से अभी भी 154 रन दूर| एक खराब शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर बल्लेबाज़ी टीम द्वारा लेकिन इसी बीच चार बहुमूल्य विकेट भी गंवाए| देखने में लग रहा है कि एक टाईट मुकाबला होने वाला है| चेन्नई को अब अपने मध्यक्रम पर आश्रित रहना होगा जबकि अम्बाती रायडू के ऊपर अब एक बड़ी ज़िम्मेदारी होगी| दूसरी ओर एक बढ़िया शुरुआत जो पंजाब को चाहिए थी वो रबाडा और अरोड़ा ने दिलाई|

5.6 ओवर (0 रन) डॉट गेंद के साथ हुई पंजाब की टीम के लिए एक और सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को सामने की ओर खेला, गेंदबाज़ ने खुद ही बॉल को पकड़ा|

5.5 ओवर (0 रन) गुड लेंथ लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

5.4 ओवर (4 रन) चौका!!!! इसी के साथ शिवम दुबे ने अपना खाता खोला!!! दौड़ने की कोई ज़रुरत नहीं| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा|

अब क्रीज़ पर कौन आएगा? धोनी या दुबे!! शिवम दुबे आये हैं...

5.3 ओवर (0 रन) आउट!! प्ले एंड डाउन!! चेन्नई की टीम को लगा चौथा झटका!!! अर्शदीप सिंह के हाथ लगी पहली विकेट| सर जडेजा बिना खाता खोले हुए पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई इनस्विंग गेंद को बैक फुट से कट शॉट खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और बल्ले के नीचले हिस्से को लगकर सीधे स्टंप्स को जा लगी| पंजाब की टीम यहाँ पर जडेजा एंड कंपनी पर हावी होती हुई नज़र आ रही हैं| 23/4 चेन्नई|

5.2 ओवर (1 रन) शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गेंद को पुश करते हुए एक रन निकाला|

5.1 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को रायडू ने बैक फुट से ऑफ साइड की ओर खेला, रन नहीं मिल सका|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Operation Sindoor पर Former DGMO ने कहा- 'पीएम मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ...'