चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!!! कॉट रवींद्र जडेजा बोल्ड ड्वेन ब्रावो| 95 रनों की एक महत्वपूर्ण साझेदारी का हुआ अंत| ब्रावो ने दिलाया टीम को ब्रेक थ्रू, 33 रन बनाकर गब्बर लौटे पवेलियन| धीमी गति की गेंद अराउंड ऑफ़, बल्लेबाज़ उसपर बड़ा शॉट लगाने गए लेकिन मिस टाइम कर बैठे| हवा में खिल गई गेंद और शॉर्ट कवर्स पर गेंद के नीचे आकर जडेजा ने पकड़ा एक आसान सा कैच| अब चेन्नई को यहाँ से वापसी करने की राह तलाशनी होगी| 109/3 पंजाब|

9.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

9.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|

9.3 ओवर (6 रन) छक्का! बिगी के साथ अपने लिए पहला अर्धशतक पूरा किया| इस लीग का उनका पहला| लेग स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद को फाइन लेग की दिशा में खेला, फील्डर नहीं था वहां पर और होता तो भी कोई फर्क नहीं पड़ता| छह रन मिल गए| टीम को अब उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद|

9.2 ओवर (1 रन) इस बार कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|

9.1 ओवर (4 रन) चौका! फील्ड को खेलते हुए गब्बर| 100 रन भी टीम के पूरे हुए| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए  लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई|

9.1 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर आती हुई और एक अतिरिक्त रन भी मिला|

8.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ एक कसा हुआ ओवर हुआ समाप्त| छोटी गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन मिल गया|

8.5 ओवर (4 रन) चौका! पैर पकड़ना चाहते थे जड्डू लेकिन गब्बर ने फाइन लेग की दिशा में स्कूप शॉट खेला और चार रन बटोर लिए|

8.4 ओवर (1 रन) इस बार आगे निकलकर कवर्स की ओर पंच करते हुए एक रन हासिल किया|

8.4 ओवर (1 रन) वाइड! इस बार ऑफ़ स्टम्प के थोडा बाहर डाली गई गेंद| वाइड हो गई|

8.3 ओवर (0 रन) बढ़िया लाइन जड्डू द्वारा| बल्लेबाज़ को बड़ा शॉट लगाने नहीं दे रहे|

8.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

8.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की गेंद को इस बार कवर्स की दिशा में खेला| गैप हासिल नहीं हुआ|

टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!!! 8 ओवर की समाप्ति के बाद 89/2 पंजाब| फ़िलहाल क्रीज़ पर ताबड़तोड़ अंदाज़ में लियाम लिविंगस्टन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| वहीँ उनका साथ देते हुए शिखर धवन भी संभलकर खेल रहे हैं| इसी बीच लिविंगस्टन को दो जीवनदान भी मिल गया| चेन्नई की टीम को ये कितना नुकसान पहुंचाएगा ये तो समय ही बताएगा| हालाँकि अभी चेन्नई के कप्तान सर जडेजा के दिमाग में विकेट हासिल करने की सोच चल रही होंगी...

7.6 ओवर (1 रन) पैरों पर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया|

7.5 ओवर (1 रन) सिंगल, पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

7.5 ओवर (1 रन) वाइड! ऑफ़ साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया| अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

7.4 ओवर (2 रन) बढ़िया फील्डिंग ब्रावो द्वारा मिड विकेट बाउंड्री पर| स्वीप शॉट खेलते हुए बल्लेबाज़ ने दो रन हासिल किया|

7.3 ओवर (1 रन) 1 रन, हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|

7.2 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! एक भरसक प्रयास धोनी द्वारा लेकिन कैच को लपक तो लिया था लेकिन गिरते वक़्त ये गेंद ज़मीन से टकरा गई और वहीँ पर बल्लेबाज़ को जीवनदान मिल गया| विकेट तो मिल गई थी लेकिन आज इस बल्लेबाज़ का दिन है, लगातार दूसरा जीवनदान मिलता हुआ| पैड्स लाइन की गेंद थी, फ्लिक किया था, धोनी के बाएँ ओर गई थी गेंद जहाँ से फुल स्ट्रेच डाईव लगाई थी जिसके बाद कैच हुआ, धोनी भी श्युर नहीं थे इसलिए थर्ड अम्पायर के पास जाने का इशारा माही ने खुद ही कर दिया| बिग स्क्रीन पर पाया गया कि ये नॉट आउट है|

7.1 ओवर (1 रन) लेग बाई का रन यहाँ पर आता हुआ| धीमी गति की गेंद पैड्स को जा लगी, गैप में गई जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

6.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

6.5 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! 45 रनों पर रायडू ने टपकाया लियाम का एक आसान सा कैच| ओह बाप रे ये काफी महंगा होने वाला है| एक आसान सा मौका गंवा दिया| क़दमों का इस्तेमाल करते हुए सामने की तरफ शॉट खेला, टर्न हुई और बल्ले को स्लाइस करते हुए शॉर्ट थर्ड मैन की तरफ हवा में खिल गई गेंद| फील्डर अम्बाती उसके नेसहे तो आये लेकिन फम्बल कर बैठे, दूसरी बार में भी ट्राई किया लेकिन गेंद उनसे काफी दूर रह गई थी इसलिए लपक नहीं पाए| ये काफी महंगा पड़ सकता है|

6.4 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

6.3 ओवर (2 रन) क़दमों का इस्तेमाल, लेग साइड पर खेला शॉट, गैप में मारा, दो रन मिल गया|

6.2 ओवर (1 रन) इस बार कवर्स की दिशा में गेंद को कट किया, गैप से एक रन हासिल किया|

6.1 ओवर (6 रन) छक्का! पहली ही गेंद पर आगे आकर सामने की तरफ उठाकर मार दिया| ऐसा लगा कि बल्ले पर गेंद नहीं आई ठीक तरह से लेकिन मिस टाइम होने के बाद भी काफी दूर जाकर गिरी बॉल| इसको कहते हैं खतरनाक बल्लेबाज़ी| लगता है आज सबसे बड़ा स्कोर बनने वाला है|

पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 72/2 पंजाब| फ़िलहाल क्रीज़ पर ताबड़तोड़ अंदाज़ में लियाम लिविंगस्टन बल्लेबाज़ी कर रहे है| वहीँ उनका साथ देते हुए शिखर धवन भी संभलकर खेल रहे है| दोनों बल्लेबाजों के बीच में अभी तक अर्धशतकीय साझेदारी हो गई हैं| चेन्नई की ओर से मुकेश चौधरी ने एक विकेट निकालकर दिया है| जबकि एक बल्लेबाज़ रन आउट होकर पवेलियन लौट गए है| ऐसे में अब चेन्नई के कप्तान सर जडेजा चाहेंगे कि कुछ और विकेट लेकर पंजाब की टीम पर दबाब बनाया जाए...

5.6 ओवर (4 रन) चौका! बाउंड्री के साथ हुई ओवर की समाप्ति, बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला| 6 के बाद 72/2 पंजाब|

5.5 ओवर (0 रन) क़दमों का इस्तेमाल, मिड ऑन की दिशा में खेला, रन की मांग, फील्डर जडेजा ने गेंद को फील्ड किया, थ्रो किया लेकिन उसी समय बल्लेबाज़ को वापिस भेजा गया, थ्रो नहीं लगा| किस्मत भी बल्लेबाज़ का साथ देती हुई|

5.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| एक अच्छी गेंद ब्रावो द्वारा| बल्लेबाज़ को शफल करता हुआ देखा तो ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाल दी गेंद|

5.3 ओवर (4 रन) चौका! एक और बाउंड्री!! लगता है दोनों ही बल्लेबाज़ आज बड़े बड़े शॉट्स ही लगाने के इरादे से आये हैं| इस बार कवर्स की दिशा में गेंद को खेला| गैप मिला जहाँ से चार रन मिल गया|

5.2 ओवर (6 रन) छक्का! ये धवन के स्लॉट में थी गेंद जिसे उठाकर मारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार और पूरे छह रन बटोर लिए| अब गब्बर भी अपने जौहर दिखाते हुए|

5.1 ओवर (0 रन) एक डॉट बॉल, बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला|

5.1 ओवर (1 रन) वाइड! ब्रावो भी नर्वसा गए और वाइड दे बैठे, इन्सान हैं भाई, दबाव में ये भी आ सकते हैं|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: सीजफायर के बाद भारत की Pakistan को चेतावनी | NDTV India