CSK vs PBKS, IPL 2025 Highlights: पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया, प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी CSK

Chennai Super Kings vs Punjab Kings, IPL 2025 Highlights: पंजाब किंग्स ने चेपॉक पर चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स अधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CSK vs PBKS, IPL 2025 Highlights: पंजाब ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया

Chennai Super Kings vs Punjab Kings Highlights: पंजाब किंग्स ने चेपॉक पर चेन्नई सुपर किंग्स को चार विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स अधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने दो अहम अंक हासिल कर प्लेऑफ की रेस की तरफ अपना एक कदम और बढ़ा दिया है. (Scorecard)

चेन्नई से मिले 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद प्रियांश आर्य 23 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन फिर प्रभसिमरन ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर 72 रनों की साझेदारी की. प्रभसिमरन 54 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पंजाब को नेहाल के रूप में तीसरा झटका लगा, जो 5 रन बनाकर आउट हुए. फिर शशांस सिंह ने कप्तान के साथ साझेदारी की. 

लग रहा था कि पंजाब आसानी से इस मुकाबले को जीत जाएगी, लेकिन आखिरी में पंजाब ने 10 रन के अंदर तीन विकेट गंवाए, जिससे मैच एक सुपर ओवर में जाता दिखा. हालांकि, मार्को जानेसन ने दो गेंद रहते ही जीत का चौका लगाया और पंजाब को 4 विकेट से जीत दिलाई. पंजाब के लिए श्रेयस अय्यर ने 41 गेंदों में 5 चौके और चार छक्कों के दम पर 72 रनों की पारी खेली. जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 36 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों के दम पर 54 रन बनाए. चेन्नई के लिए खलील अहमद और पथिराना ने 2-2 विकेट झटके.

Advertisement

इससे पहले, सैम करन की 88 रनों की पारी पर यजुवेंद्र चहल की हैट्रिक ने पानी फेरा, जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के 49वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य दिया. 18वें ओवर की शुरुआत पर चेन्नई का स्कोर 177/5 था, लेकिन चहल की हैट्रिक के चलते चेन्नई की पारी 4 गेंद पहले ही 190 पर सिमट गई.

Advertisement

यजुवेंद्र चहल ने अपने 18वें ओवर में चार विकेट झटके. ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने पहले धोनी का विकेट झटका. इसके बाद ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर उन्होंने दीपक हुडा, अंशुल कम्बोज और नूर अहमद का शिकार किया. यजुवेंद्र चहल आईपीएल में दो या उससे अधिक हैट्रिक लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. अमित मिश्रा ने आईपीएल में तीन हैट्रिक ली है, जबकि युवराज सिंह ने दो हैट्रिक ली है. 

Advertisement

यह आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है जब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हैट्रिक ली गई हो.  चेन्नई की बल्लेबाजी इस मैच में एक बार फिर लड़खड़ा गई. हालांकि, सैम करन ने एक छोर संभाले रखा. सैम करन ने 47 गेंदों में 9 चौके और चार छक्कों के दम पर 88 रनों की पारी खेली. उनके अलावा डेवाल्ड ब्रेविस ने 26 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के के दम पर 32 रनों की पारी खेली.

Advertisement

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी हैं दोनों टीमें:

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

पंजाब किंग्स प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

IPL 2025: Chennai Super Kings vs Punjab Kings Highlights:, Straight from MA Chidambaram Stadium, Chennai



Featured Video Of The Day
Kolkata Fire News: कोलकाता के होटल में लगी आग, Fire Brigade की देरी का जिम्मेदार कौन? | City Centre
Topics mentioned in this article