चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 6 से 10 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

Advertisement
Read Time: 15 mins
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

9.6 ओवर (4 रन) कीरोन पोलार्ड को ड्वेन ब्रावो: चौका!

9.5 ओवर (0 रन) कीरोन पोलार्ड को ड्वेन ब्रावो: विकेट लाइन की गेंद को आगे आकर पोलार्ड ने डिफेंड कर दिया|

9.4 ओवर (0 रन) कीरोन पोलार्ड को ड्वेन ब्रावो: प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

9.3 ओवर (0 रन) कीरोन पोलार्ड को ड्वेन ब्रावो: लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पोलार्ड ने लीव कर दिया|

मुंबई टीम के कप्तान कीरोन पोलार्ड बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

9.2 ओवर (0 रन) ईशान किशन को ड्वेन ब्रावो: आउट!! कैच!!! सॉफ्ट डिसमिसल!! ब्रावो ने आते ही अपनी दूसरी गेंद पर विकेट हासिल कर लिया है| 11 रन बनाकर किशन लौट गए पवेलियन| फुलर लेंथ की गेंद को सीधा कवर फील्डर रैना की ओर खेल बैठे| रैना ऐसे कैचेस नहीं टपकाते| दूर से ही इस गेंद को खेल गए जिसकी वजह से हवा में चली गई| कैच पकड़ा गया जिसकी वजह से बल्लेबाज़ खुश नहीं दिखे| 58/4 मुंबई|

9.1 ओवर (4 रन) ईशान किशन को ड्वेन ब्रावो: चौका!! भाग्यशाली रहे इशान किशन टाइम आउट के बाद पहली ही गेंद पर आता हुआ बाउंड्री| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद सीधे स्टंप्स के करीब से फाइन लेग बाउंड्री के बाहर गई चार रनों के लिए| बाल बाल बचे यहाँ पर इशान|

टाइम आउट का इशारा अम्पयार द्वारा!! 9 ओवर के बाद 54/3 मुंबई| काफी तेज़ी से रन बोर्ड पर पोलार्ड के शेर को लगा रहे है लेकिन साथ में तीन बड़े झटके भी खा चूके है| फ़िलहाल क्रीज़ पर सौरभ तिवारी (11) के साथ सूर्यकुमार यादव (7) समझदारी के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और अपनी टीम को जीत की ओर धीरे-धीरे ले जा रहे है|

8.6 ओवर (1 रन) ईशान किशन को मोइन अली: 6 गेंद 6 सिंगल| ऑन साइड पर किशन द्वारा खेला गया शॉट और आया रन| 54/3 मुंबई|

8.5 ओवर (1 रन) सौरभ तिवारी को मोइन अली: एक और अच्छी गेंद| रूम बनाकर मारना चाहा लेकिन बड़ा शॉट नहीं लगा पाए| एक ही रन मिला|

8.4 ओवर (1 रन) ईशान किशन को मोइन अली: लॉन्ग ऑन फील्डर को एक बार फिर से तकलीफ दी गई| सिंगल ही मिल पायेगा वहां पर|

8.3 ओवर (1 रन) सौरभ तिवारी को मोइन अली: एक और सिंगल यहाँ पर आता हुआ|

8.2 ओवर (1 रन) ईशान किशन को मोइन अली: क़दमों का इस्तेमाल! हीव किया लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ जहाँ उन्हें एलिवेशन नहीं मिल पाया| फील्डर ने उसे फील्ड किया|

8.1 ओवर (1 रन) सौरभ तिवारी को मोइन अली:  मिड विकेट की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन मिल पायेगा|

7.6 ओवर (0 रन) ईशान किशन को शार्दूल ठाकुर: डॉट बॉल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| थर्ड मैन की दिशा में गेंद को खेलना चाहते थे लेकिन बीट हुए और कीपर के दस्तानों में गई गेंद| 48/3 मुंबई|

7.5 ओवर (1 रन) सौरभ तिवारी को शार्दूल ठाकुर: पैड्स पर डाली गई गेंद,बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|

7.4 ओवर (1 रन) ईशान किशन को शार्दूल ठाकुर: ड्राइव किया ऑफ़ साइड पर गेंद को जहाँ से एक रन का मौका मिल गया|

7.3 ओवर (1 रन) सौरभ तिवारी को शार्दूल ठाकुर: छोटी गेंद| पुल कर दिया इसे स्क्वायर लेग बाउंड्री की तरफ लेकिन एक टप्पे के बाद फील्डर तक गई गेंद|

7.2 ओवर (0 रन) सौरभ तिवारी को शार्दूल ठाकुर: गुड लेंथ बॉल!! तिवारी जी ने इसे सामने की तरफ खेला|

7.1 ओवर (0 रन) सौरभ तिवारी को शार्दूल ठाकुर: ड्राइव एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद, खेलने का प्रयास, स्विंग से चकमा खा गए बल्लेबाज़, कीपर की तरफ गई गेंद|

6.6 ओवर (1 रन) सौरभ तिवारी को मोइन अली: सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 4 रन इस ओवर से आये| लॉन्ग ऑफ़ पर ड्राइव करते हुए रन बटोर लिया| 78 गेंदों पर 112 रनों की दरकार|

6.5 ओवर (1 रन) ईशान किशन को मोइन अली: समझदारी के साथ लॉन्ग ऑफ़ की तरफ ड्राइव करते हुए सिंगल हासिल किया|

6.4 ओवर (1 रन) सौरभ तिवारी को मोइन अली: पैड्स की गेंद को ऑन साइड पर मोड़ा जहाँ से सिंगल मिला|

6.3 ओवर (0 रन) सौरभ तिवारी को मोइन अली: आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

6.2 ओवर (0 रन) सौरभ तिवारी को मोइन अली: कवर्स की तरफ ड्राइव कर दिया| गैप नहीं मिल पाया|

6.1 ओवर (1 रन) ईशान किशन को मोइन अली: कवर्स की दिशा में गेंद को ड्राइव कर दिया और सिंगल हासिल किया|

5.6 ओवर (4 रन) सौरभ तिवारी को शार्दूल ठाकुर: शानदार कवर ड्राइव!!! आते ही आक्रामक रूप अपनाते हुए तिवारी| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई फुल लेंथ बॉल को दूर से ही पैर निकालकर ड्राइव किया शॉट कवर और मिड ऑफ़ फील्डर के बीच से कवर्स बाउंड्री की ओर चार रनों के लिए| 41/3 मुंबई|

5.5 ओवर (0 रन) सौरभ तिवारी को शार्दूल ठाकुर: विकेट लाइन की गेंद को सम्मान दिया|

अगले बल्लेबाज़ कौन? सौरभ तिवारी आये हैं..

5.4 ओवर (0 रन) सूर्यकुमार यादव को शार्दूल ठाकुर: आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट चेन्नई को यहाँ पर मिलती हुई| शार्दुल ने अपना विकटों का खाता खोला| स्काई 3 रन बनाकर लौट गए पवेलियन| कवर्स पर उल्टा भागते हुए फाफ द्वारा एक बेहतरीन कैच पकड़ा गया| ऊपर डाली गेंद को इनसाइड आउट खेलने गए थे| मिस टाइम कर बैठे| हवा में खिल गई गेंद जहाँ फील्डर ने पकड़ा कैच| चेन्नई के पास मुकाबले में वापसी का रास्ता खुल गया है|

5.3 ओवर (0 रन) सूर्यकुमार यादव को शार्दूल ठाकुर: एक और अहम डॉट बॉल हमें यहाँ पर देखने को मिली|

5.2 ओवर (1 रन) ईशान किशन को शार्दूल ठाकुर: पहली गेंद पर किशन ने कवर्स पर ड्राइव करते हुए सिंगल के साथ खाता खोला|

5.1 ओवर (1 रन) सूर्यकुमार यादव को शार्दूल ठाकुर: फ्लिक किया, गैप में गई गेंद जहाँ से सिंगल मिल गया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Mumbai Hoarding Collapse Case में IPS Quaiser Khalid को किया गया Suspended