CSK vs MI, IPL 2025 Highlights: चेन्नई ने जीत से किया सीजन का आगाज, मुंबई को 4 विकेट से हराया

Chennai Super Kings vs Mumbai Indians, IPL 2025 Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक के मैदान पर मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराकर जीत के साथ सीजन का आगाज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CSK vs MI, IPL 2025 Highlights: चेन्नई ने 4 विकेट से जीता मुकाबला

CSK vs MI Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक के मैदान पर मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराकर जीत के साथ सीजन का आगाज किया है. मुंबई से मिले 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने रचिन रवींद्र की नाबाद 65 रनों की पारी के दम पर 5 गेंद रहते ही मैच अपने नाम किया. रचिन ने 45 गेंदों का सामना किया और उन्होंने अपनी पारी के दौरान दो चौके और चार छक्के लगाए. मुंबई के लिए विग्नेश पुथुर ने 4 ओवर में 32 रन देते हुए 3 विकेट झटके. (CSK vs MI Scorecard)

मुंबई इंडियंस से मिले 156 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 11 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था. लेकिन इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर चेन्नई की जीत का आधार तय किया. विग्नेश ने इस साझेदारी को तोड़ा. इस साझेदारी के टूटने के बाद चेन्नई के एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन रचिन ने दूसरा छोर संभाले रखा और अंत तक क्रीज पर डटे रहे.

चेन्नई की साझेदारियां

चेन्नई अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर रही थी. दूसरे विकेट को छोर दें तो उसकी दूसरी बड़ी साझेदारी छठे विकेट के लिए हुई, जो जडेजा और रचिन के बीच हुई.

Advertisement


ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने रन रेट को लगातार मेंटेन किया, जिससे लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई रन चेज में कभी नहीं पिछड़ी.

Advertisement

इससे पहले, चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आईपीएल 2025 के तीसरे मुकाबले में घरेलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने हालात को भुनाते हुए मुंबई को 155 रनों पर रोक दिया. पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद मुंबई की शुरुआत खराब रही, जब रोहित शर्मा (0) पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए, तो दूसरे ओपनर रियान रिकल्टन (13) ने भी ज्यादा मुंबई का भला नहीं किया. 

Advertisement

वास्तव में अफगानी लेफ्टी स्पिनर नूर अहमद आए, तो उन्होंने नियमित अंतराल पर मुंबई के बैटरों को गच्चा दिया. अहमद ने कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव (29) और तिलक वर्मा (31) के चेहरे का नूर भी जल्द ही खत्म कर दिया. थोड़ा ठहराव तभी तक था, जब तक यादव और खासतौर पर तिलक वर्मा क्रीज पर थे. निचले क्रम में दीपक चाहर (नाबाद 28 रन) ने कुछ हाथ दिखाए, तो इतना जरूर हुआ कि मुंबई डेढ़ सौ के पार पहुंचते हुए कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 155 रन बनाने में सफल रहा. चेन्नई के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.

Advertisement

मुंबई के लिए इस मैच में सबसे बड़ी साझेदारी सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने की. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई.

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी थी दोनों टीमें

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, सत्यनारायण राजू

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, दीपक हुडा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद.

IPL 2025 Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Highlights, Straight from MA Chidambaram Stadium, Chennai



Featured Video Of The Day
Rana Sanga Controversy: राणा सांगा को लेकर विवाद जारी, Agra में ABVP का सपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन
Topics mentioned in this article