CSK vs LSG: चेपॉक में 4 साल के बाद CSK की वापसी, इन खिलाड़ियों से कोई एक बन सकता है 'इम्पैक्ट प्लेयर'

GT vs CSK IPL 2023: पहला मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपने गढ चेपॉक स्टेडियम पर सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य इस सत्र में जीत का खाता खोलने का होगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

CSK vs LSG: चेपॉक में 4 साल के बाद CSK की वापसी

GT vs CSK IPL 2023: पहला मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स अपने गढ चेपॉक स्टेडियम पर सोमवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ उतरेगी तो उसका लक्ष्य इस सत्र में जीत का खाता खोलने का होगा. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चार बार की चैम्पियन टीम यहां चार साल बाद लौटी है. दर्शकों में इसे लेकर काफी उत्साह है और पूरा स्टेडियम कल चेन्नई के पीले रंग में रंगा रहेगा. आजके मैच में धोनी की रणनीति पर नजर रहेगी तो वहीं सीएसके के खिलाफ केएल राहुल की कप्तानी कैसी रहेगी. यह भी देखने वाली बात होगी. 

सीएसके को जीत की तलाश
ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी के बावजूद चेन्नई को पहले मैच में गुजरात टाइटंस ने हराया. चेन्नई के प्रशंसकों को बाकी बल्लेबाजों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो पहले मैच में नाकाम रहे थे. आईपीएल (IPL) नीलामी में 16 करोड़ 25 लाख रूपये में खरीदे गए इंग्लैंड के सुपरस्टार बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पहले घरेलू मैच में अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब होंगे.  बीच के ओवरों में धीमी रनगति के अलावा गेंदबाजों का फॉर्म भी धोनी की चिंता का सबब है. चेन्नई के लिये राहत की बात यह है कि मैच एम ए चिदंबरम स्टेडियम ( MA Chidambaram Stadium, Chennai) पर हो रहा है जहां स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है. भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दस दिन पहले यहां खेले गए तीसरे वनडे में ऐसा ही देखा गया था. 

रविंद्र जडेजा और मिशेल सेंटनेर पहले मैच में प्रभावी नहीं रहे लेकिन यहां लय में लौटने की कोशिश में होंगे. चेन्नई एक अतिरिक्त स्पिनर को भी उतार सकती है. श्रीलंका के महीश तीक्षणा पहले तीन मैचों के लिये उपलब्ध नहीं है तो देखना होगा कि किसे मौका दिया जाता है.

Advertisement

लखनऊ के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

दूसरी ओर केएल राहुल (KL Rahul) की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स ने (Lucknow Super Giants) शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (पर भारी अंतर से जीत दर्ज की. काइल मायर्स ने तूफानी बल्लेबाजी की तो मार्क वुड ने पांच विकेट चटकाये. बल्लेबाजी में मायर्स के अलावा कप्तान राहुल, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस पर भी नजरें होंगी. वहीं गेंदबाजी में वुड के साथ रवि बिश्नोई और के गौतम की भूमिका अहम रहेगी.

Advertisement

लखनऊ सुपरजायंट्स संभावित XI: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन (WK), आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, रवि बिश्नोई, जयदेव उनादकट, मार्क वुड

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित XI:  ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, बेन स्टोक्स, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, एमएस धोनी (c & wk), राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर

Advertisement

इम्पैक्ट प्लेयर्स

सीएसके इम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, निशांत सिंधु, तुषार देशपांडे और प्रशांत सोलंकी, धोनी मैच की परिस्थिति के अनुसार इन खिलाड़ियों में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल कर सकते हैं. 

एलएसजी इम्पैक्ट प्लेयर्स: कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, मनन वोहरा और प्रेरक मांकड़ मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी हो सकते हैं.

टीमें :

चेन्नई सुपरकिंग्स:
धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महीश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे

लखनऊ सुपर जायंटस:
केएल राहुल (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन , नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड , स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, मयंक यादव

मैच भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू होगा

--- ये भी पढ़ें ---

* उमरान मलिक ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर मचाया गदर, ' कश्मीरी दोस्त' के साथ मिलकर 1 ओवर में ठोक डाले 23 रन
* कोहली ने बनाया "विराट रिकॉर्ड, अब 3 दिग्गजों के बीच छिड़ी रेस, कौन जीतेगा बाजी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi