ChatGPT ने चुनी Champion's Trophy 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम, नाम देखकर हैरान नहीं होना

Champion's Trophy 2025 Team India Squad: टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के लिए आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. प्रत्येक टीम तीन ग्रुप-स्टेज मैच खेलेगी,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ChatGPT Picks Team India Squas for ICC Champion's Trophy 2025

Champion's Trophy 2025 Team India Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. 8 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हुई है. इसका आयोजन 19 फरवरी से पाकिस्तान में होना है. मेजबान देश और गत विजेता के रूप में, पाकिस्तान अपना खिताब बरकरार रखने की कोशिश करेगी. दुनिया की 8 सर्वश्रेष्ठ टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की कोशिश करेगी. टूर्नामेंट के शुरुआती चरण के लिए आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है. प्रत्येक टीम तीन ग्रुप-स्टेज मैच खेलेगी, जिसमें प्रत्येक ग्रुप से से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

ChatGPT का संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम

बल्लेबाज
  1. रोहित शर्मा (कप्तान) 
  2. शुभमन गिल 
  3. विराट कोहली
  4. श्रेयस अय्यर 
  5. सूर्यकुमार यादव 
विकेटकीपर-बल्लेबाज
  1. केएल राहुल 
  2. इशान किशन 
ऑलराउंडर
  1. हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान)
  2. रविंद्र जडेजा
  3. अक्षर पटेल 
तेज गेंदबाज
  1. जसप्रीत बुमराह
  2. मोहम्मद शमी 
  3. मोहम्मद सिराज 
स्पिनर
  1. युजवेंद्र चहल 
  2. कुलदीप यादव 

ग्रुप A- बांग्लादेश
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा

ग्रुप A- न्यूजीलैंड 
मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग

Advertisement

ग्रुप B- अफगानिस्तान
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान

Advertisement

ग्रुप B- इंग्लैंड 
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

Advertisement

ग्रुप B-ऑस्ट्रेलिया
 पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा

Advertisement

ग्रुप B-  साउथ अफ्रीका: 
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन

Featured Video Of The Day
Saiyaara Movie: सैयारा का गाना बनाते वक्त Music Composer Tanishk Bagchi क्या सोच रहे थे? | Exclusive