Angelo Mathews: "मेरा मानना है कि...", शतकवीर असलंका ने मैथ्यूज के 'टाइम आउट' को लेकर कह दी बड़ी बात, क्रिकेट जगत में मची खलबली

Charith Asalanka on Angelo Mathews: बांग्लादेश की सटीक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. असलंका के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Charith Asalanka Century And Take Anout Angelo Mathews

Charith Asalanka on Angelo Mathews Time Out: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे वनडे विश्व कप के 38वें मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और  श्रीलंका को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया, बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम को 5 रन के स्कोर पर कुसल परेरा के रूप में पहला झटका लगा उसके बाद निसंका  और कुसल मेंडिस ने पारी को संभाला लेकिन उसके बाद फिर श्रीलंका को दूसरा झटका कुसल मेंडिस के तौर पर लगा लेकिन श्रीलंका की नज़र स्कोरबोर्ड पर बड़ा लक्ष्य देना था. चरिथ असलंका (Charith Asalanka Century vs BAN) के जुझारू शतक के बावजूद श्रीलंका आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में सोमवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ 279 रन पर सिमट गया.

एंजेलो मैथ्यूज के टाइम आउट पर चरिथ असलंका ने कहा

"जब आप शतक बना रहे हों तो यह हमेशा अच्छा अहसास होता है और अब मैं खुश महसूस कर रहा हूं. (Charith Asalanka on Angelo Mathews Time Out) मैथ्यूज़ के टाइम आउट आउट पर असलंका ने कहा "मेरा मानना है कि यह खेल भावना के लिए अच्छा नहीं है. इसके बाद धनंजय आये और हमारी अच्छी साझेदारी हुई. मुझे धनंजय के साथ साझेदारी करना पसंद है क्योंकि वह दाएं हाथ का है और मैं बाएं हाथ का हूं और वह हमेशा तेजी से रन बनाता है. इसका श्रेय पिचों को जाना चाहिए क्योंकि हम गेंद को लाइन के पार मार सकते हैं. जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो मैं 300 रन की उम्मीद कर रहा था लेकिन दुर्भाग्य से मैं 49वें ओवर में आउट हो गया लेकिन, मुझे लगता है कि हमारे पास काफी कुछ है."


असलंका ने अपने शतक के दौरान 105 गेंद में पांच छक्कों और छह चौकों से 108 रन की पारी खेली. उन्होंने धनंजय डिसिल्वा (34) के साथ छठे विकेट के लिए 78 और सदीरा समरविक्रम (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े लेकिन इसके बावजूद टीम 49.3 ओवर में आउट हो गई.

श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज सोमवार को यहां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ ‘टाइम आउट' दिए गए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने. सदीरा समरविक्रम के आउट होने के बाद मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया लेकिन इसमें काफी समय लग गया. इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Cabinet में जगह न मिलने से Chhagan Bhujbal का छलका दर्द, बढाएंगे Fadnavis की दिक्कतें!