Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. हालांकि, भारतीय टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी या नहीं, इसको लेकर सवाल बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के बाद पाकिस्तान का दौरा नहीं करने की सूचना आईसीसी को दे दी है. आईसीसी ने इसकी जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की दी, जिसके बाद पाकिस्तानी बोर्ड ने आईसीसी से भारत का लिखित पक्ष मांगा है. वहीं अब खबर है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत से इसको लेकर लिखिति जवाब मांगा है कि वो क्यों पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.
पाकिस्तान के जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आधिकारिक तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के दौरे से इनकार करने के अपने फैसले पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से लिखित स्पष्टीकरण की मांग की है. रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने मौखिक रूप से आईसीसी को मेगा-इवेंट के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया था, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आईसीसी से इस संबंध में भारत की लिखित प्रतिक्रिया मांगी थी. रिपोर्ट की मानें तो नियमों के मुताबिक भारतीय बोर्ड को देश में टूर्नामेंट नहीं खेलने के लिए ठोस आधार मुहैया कराने होंगे.
बता दें, दोनों देशों के बीच तनाव के चलते साल 2012 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई बाइलेट्रल सीरीज नहीं खेली गई है. भारत और पाकिस्तान बीते एक दशक से अधिक समय से सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक दूसरे से भिड़ते हैं. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान ने काफी तैयारियां की थी और उसने लाहौर, कराची और इस्लामाबाद में स्टेडियम को अपग्रेड किया है. ऐसे में पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है.
भारतीय बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए तैयार है, लेकिन टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलना चाहती है और अगर भारत फाइनल में पहुंचता है तो ऐसी स्थिति में फाइनल भी दुबई में खेला जाएगा. हालांकि, पाकिस्तान इसके लिए तैयार नहीं है. इसके चलते अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है.
जियो न्यूज के अनुसार,"लिखित जवाब मिलने की स्थिति में, पाकिस्तान कारणों का समर्थन करने वाले पर्याप्त सबूत मांग सकता है." उन्होंने कहा कि आईसीसी को उन कारणों की समीक्षा करने के बाद भारत के बारे में अंतिम निर्णय लेना होगा. सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी ने पिछले हफ्ते पीसीबी को सूचित किया था कि भारत आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा.
घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने कहा कि अगर भारतीय क्रिकेट संस्था उचित कारण बताने में विफल रही, तो भारतीय टीम को पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए कहा जाएगा. उन्होंने कहा, अगर किसी भी कारण से भारत बिना किसी वैध कारण के पाकिस्तान में खेलने से इनकार करता है, तो चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी जगह कोई अन्य टीम ले सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, चूंकि आईसीसी ट्रॉफी के प्रसारण अधिकारों, विज्ञापनों और प्रायोजन से कमाई करती है, इसलिए भारत की गैर-भागीदारी से उसे $500 मिलियन का वित्तीय झटका लग सकता है, जबकि भारतीय बोर्ड को राजस्व में $100 मिलियन का नुकसान होने का अनुमान है.