एबी डिविलियर्स की भविषयवाणी, भारत नहीं इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता

Champions Trophy 2025 Final Winner Prediction, चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब इस बार कौन सी टीम जीतेगी. इसको लेकर अब पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AB de Villiers on Champions Trophy 2025 Winner Prediction

AB de Villiers Predicted the Champions Trophy 2025 Winner: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. इस बार 8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की कोशिश करेगी. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के विजेता के दावेदार के तौर पर भारत, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम को देखा जा रहा है. लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने उस टीम के बारे में भविष्यवाणी की है जो चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत सकती है. एबी ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर दो ऐसी टीम का चयन किया है जो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत सकती है. (Champions Trophy 2025 Final Winner Prediction)

मिस्टर 360 के नाम से विख्यात एबी ने फेवरेट टीम के तौर पर ऑस्ट्रेलिया (AB de Villiers on Australia) को चुनी है. एबी को लगता है कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत सकती है. एबी ने ऑस्ट्रेलिया को लेकर भविष्यवाणाी की और कहा कि, "इस टीम के पास खिताब जीतने का अच्छा चांस है. टीम के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं. टीम ने 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. पैट कमिंस बेहतरीन कप्तानी कर रहे हैं. उनके पास शानदार खिलाड़ी हैं और यह एक मजबूत टीम है जो खिताब जीत सकती है ."

AB de Villiers ने दूसरी टीम को लेकर साउथ अफ्रीका का चुनाव किया है. एबी को उम्मीद है कि साउथ अफ्रीकी टीम इस बार नया इतिहास लिखेगी और आईसीसी का टूर्नामेंट जीतकर पुराने दर्द से बाहर निकलेगी. बता दें कि अफ्रीकी टीम अबतक एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीत पाई है. बता दें कि साउथ अफ्रीकी टीम को चोकर्स  कहा जाता है. टीम हर बार बड़े टूर्नामेंट में शुरुआत में अच्छा परफॉर्मेंस करती है लेकिन जब नॉकआउट मैच आता है तो टीम को हार का सामना करना पड़ता है. यही कारण है कि साउथ अफ्रीकी टीम को 'चोकर्स'  टीम माना जाता है. 

Advertisement

बता दें कि अफ्रीकी टीम 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, जहां भारत को फाइनल में जीत मिली थी. ऐसा लगा था कि अफ्रीकी टीम अपने ऊपर लगे चोकर्स  के दाग को धो देगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और फाइनल में भारत ने अफ्रीकी को हराकर खिताब जीतने में सफलता हासिल की थी.  अब ये देखना होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीकी टीम  चोकर्स वाला ठप्पा अपने ऊपर से हटा पाएगी या नहीं. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. इसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएहा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
भारत में Cyber Crime का बढ़ता खतरा, कैसे बचें Online ठगी से? | Tech With TG