Champions Trophy: पाकिस्तान कब करेगा टीम का ऐलान ? बाबर आजम, शाहिन अफरीदी, नसीम शाह को लेकर रिपोर्ट में बड़ा दावा

Champions Trophy 2025, Pakistan Squad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अगले दो दिनों के भीतर आगामी ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Babar Azam: बाबर आजम, शाहिन अफरीदी, नसीम शाह को लेकर रिपोर्ट में दावा है कि इन तीनों को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह मिल सकती है.

Champions Trophy 2025, Babar Azam: पाकिस्तान और यूएई में होने वाले आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेजबान देश ने अभी तक अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है. आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान कब तक अपनी टीम का ऐलान करेगा, इसको लेकर कोई खबर नहीं है. बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका एक ट्राई सीरीज खेलेंगे और इसके लिए भी टीम का ऐलान नहीं हुआ है. वहीं अब ट्रिब्यून की रिपोर्ट में दावा है कि अगले कुछ दिनों में पाकिस्तानी दल का ऐलान हो सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अगले दो दिनों के भीतर आगामी ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा कर सकता है.  राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद दोनों टूर्नामेंटों के लिए चयन को अंतिम रूप दिया गया है.  रिपोर्ट की मानें तो मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, सलमान आगा, कामरान गुलाम, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद सहित प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जाना तय है.

वो खिलाड़ी जिन्हें पहले दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जा सकता है, उसमें फखर जमान, खुशदिल शाह और सऊद शकील के शामिल होने की खबरें हैं. हालांकि, चल रही चोट के कारण सैम अयूब के शामिल होने को लेकर अनिश्चित बनी हुई है. इसके अतिरिक्त, टीम में जिन खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए चयनकर्ता माथापच्ची कर रहे हैं उसमें अब्बास अफरीदी और आमिर जमाल शामिल हैं.

Advertisement

पाकिस्तान के लिए विकल्पों की भरमार है ऐसे में अब्दुल्ला शफीक, इरफान खान, सुफियान मुकीम और मोहम्मद हसनैन जैसे खिलाड़ियों को जगह मिलने की संभावना नहीं है. पाकिस्तान वनडे टीम 4 फरवरी से ट्राई सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू करने के लिए तैयार है.

Advertisement

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका क्रमशः 5 फरवरी और 7 फरवरी को लाहौर पहुंचेंगे. ट्राई सीरीज 8 फरवरी को गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होगी. इसके बाद पाकिस्तान 9 फरवरी को कराची जाएगा, जहां 10 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा मैच होगा. तीसरे मैच में 12 फरवरी को पाकिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा.

Advertisement

ट्राई सीरीज के बाद, चैंपियंस ट्रॉफी 2025, 19 फरवरी से शुरू होगी और 9 मार्च तक चलेगी. जिसमें मैच पाकिस्तान के तीन स्थानों - कराची, लाहौर और रावलपिंडी - के साथ-साथ दुबई में भी आयोजित किए जाएंगे. आठ टीमों के टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे. बता दें, पाकिस्तान 19 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, जबकि 27 फरवरी को वह बांग्लादेश के खिलाफ लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ICC Rankings: ट्रेविस हेड की बादशाहत खत्म करेंगे तिलक वर्मा ! ऐसा करते ही रच देंगे इतिहास, वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका

यह भी पढ़ें: Virat Kohli: पतला बल्ला, छोड़ रहे ऑफ साइड की गेंद... प्रैक्टिस में इस गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से विराट कोहली को किया परेशान

Featured Video Of The Day
China को दुनिया की Factory कहा जाता है, कैसे किया चीन ने ये चमत्कार? Apurva Explainer में जानिए
Topics mentioned in this article