Champions Trophy: "जब बड़े मैच खेले जाएंगे तो..." रोहित-कोहली की फॉर्म को लेकर दिलीप वेंगसरकर ने दिया बड़ा बयान

Dilip Vengsarkar on Rohit Sharma and Virat Kohli: चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष वेंगसरकर ने विराट- रोहित की फॉर्म पर चिंताएं जाहिर ना करते हुए कहा कि दोनों बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma and Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की नजरें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर होंगी

Dilip Vengsarkar Statement on Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की फॉर्म को लेकर चिंतित नहीं हैं. बता दें, रोहित शर्मा बीते कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे थे. बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे. रेड बॉल में खराब प्रदर्शन के बाद रोहित दवाब में थे, लेकिन हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़कर रनों के सूखे को खत्म किया और आलोचकों को चुप कराया. इसके अलावा सवाल विराट कोहली को लेकर भी थे, लेकिन उन्होंने भी सीरीज के आखिरी मुकाबले में अर्द्धशतक जड़ा और लय हासिल की.

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ऐसे समय में फॉर्म में वापसी की है, जब भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उड़ान भरना है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में रोहित-विराट का प्रदर्शन जरुर इन दोनों के आत्मविश्वास को बढ़ाएगा. वहीं चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष वेंगसरकर ने विराट- रोहित की फॉर्म पर चिंताएं जाहिर ना करते हुए कहा कि दोनों बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

दिलीप वेंगसरकर ने कहा,"इसमें कोई संदेह नहीं है कि दोनों महत्वपूर्ण चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. वे बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और जब बड़े मैच खेले जाएंगे तो अच्छा प्रदर्शन करेंगे. विपक्ष भी उनसे सावधान रहता है, इसलिए उनकी उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण है. वे बहुत अंतर पैदा करते हैं. मुझे यकीन है कि अवसर जितना बड़ा होगा, उनका प्रदर्शन उतना ही बेहतर होगा."

Advertisement

बात अगर चैंपियंस ट्रॉफी में इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की करें तो विराट कोहली ने 13 मैचों की 12 पारियों में 88.16 की औसत और 92.32 की स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं. विराट कोहली के बल्ले से इस दौरान 5 अर्द्धशतक भी आए हैं. दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने 10 मैचों में 53.44 की औसत से 481 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट इस दौरान 82.50 का रहा है. रोहित के बल्ले से 1 शतक और चार अर्द्धशतक भी आए हैं.

Advertisement

बता दें, भारत 20 फरवीर को अपने अभियान की शुरुआत करेगा. भारत को पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. इसके बाद टीम इंडिया 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा.

Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती. 

Advertisement

रिजर्व प्लेयर्स: यशस्वी जयसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.

Featured Video Of The Day
Tihar Jail Hindi Podcast: Murder से Gang तक, Tihar के काले चिट्ठे सुनिए पूर्व जेलर Sunil Gupta से
Topics mentioned in this article