Champions Trophy: विराट कोहली के निशाने पर महारिकॉर्ड, गांगुली, कैलिस, द्रविड़, पोंटिंग सभी दिग्गज छूट जाएंगे पीछे

Virat Kohli on Verge of Creating History: भारत को बांग्लादेश के खिलाफ अपने चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत करेगा. इस टूर्नामेंट में पूर्व कप्तान विराट कोहली पर फैंस की नजरें होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली के निशाने पर बड़ा रिकॉर्ड होगा.

Virat Kohli Big Record: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इतिहास रचने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. विराट इस सीरीज के पहले मुकाबले से घुटने की चोट के कारण बाहर रहे थे, जबकि दूसरे मैच में वो कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. लेकिन अहमदाबाद में उन्होंने एक बार फिर अपना जलवा दिखाया. विराट ने शानदार अर्द्धशतक जड़ा. आईसीसी टूर्नामेंट से पहले भारतीय स्टार का फॉर्म में लौटना एक अच्छा संकेत हैं. क्योंकि कोहली का जो औरा है, वो किसी टीम का कॉन्फिडेंस हिलाने के लिए काफी है. वहीं विराट कोहली अगर अपनी इस फॉर्म को आगे रखते हैं तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.

विराट कोहली के निशाने पर महारिकॉर्ड

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली के निशाने पर टूर्नामेंट का महारिकॉर्ड होगा. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में 13 मैचों की 12 पारियों में 88.16 की औसत और 92.32 की स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हालांकि, अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी शतक नहीं लगा पाया है. उन्होंने पांच अर्द्धशतक जरुर लगाए हैं.

आसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है, जिन्होंने 10 मैचों की 10 पारियों में 3 शतक और 3 अर्द्धशतक के दम पर 701 रन बनाए हैं. इस दौरान धवन का औसत 77.88 का और स्ट्राइक रेट 101.59 का रहा है.

Advertisement

भारत लीग स्टेज में तीन मुकाबले खेलेगा और अगर कोहली इन मैचों में 173 रन बना लेते हैं तो वह कई दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे. बता दें, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने 17 मैचों में 791 रन बनाए हैं. कोहली को गेल को पीछे छोड़ने के लिए अराधारण प्रदर्शन करना होगा.

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाजमैचरन
क्रिस गेल17791
महेला जयवर्धने22742
शिखर धवन10701
कुमार संगाकारा22683
सौरव गांगुली13665
जैक्स कैलिस17653
राहुल द्रविड़19627
रिकी पोंटिंग18593
शिवनारायण चन्द्रपॉल16587
सनथ जयसूर्या20536
विराट कोहली13529

ऐसा है भारत का शेड्यूल

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने अभियान का आगाज 20 फरवीर को बांग्लादेश के खिलाफ करेगा. इसके बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 23 फरवरी को मुकाबला खेलेगी. भारत लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलेगा. भारत अगर सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचता है तो वह अपने मुकाबले लीग स्टेज की तरह दुबई में ही खेलेगा.

Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2025 के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL 2025: रजत पाटीदार को कप्तान बनाने पर चेन्नई ने RCB को किया ट्रोल? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ CSK का पोस्ट

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: शुभमन गिल या रोहित शर्मा नहीं सुरेश रैना ने इन्हें बताया सबसे अहम खिलाड़ी, प्लेइंग XI से चौंकाते हुए इस दिग्गज को रखा बाहर

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor का आरंभ क्या आगे Pakistan के खंड-खंड तक जाएगा? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article