Champions Trophy Controversy: PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, BCCI की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया करारा झटका

Champions Trophy 2025 Controversy: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के अंतर्गत आने वाले स्कर्दू, मुरी और मुजफ्फराबाद में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल ट्रॉफी दौरे को रद्द करने का फैसला किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy: PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, BCCI की आपत्तियों के बाद PCB को मिला 'दो टूक' जवाब

Champions Trophy 2025: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के अंतर्गत आने वाले स्कर्दू, मुरी और मुजफ्फराबाद में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल ट्रॉफी दौरे को रद्द करने का फैसला किया है. आईसीसी का यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा साझा किए गए दौरे के कार्यक्रम के संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आपत्तियों के बाद आया है.

पीसीबी द्वारा 16 से 24 नवंबर तक राष्ट्रव्यापी ट्रॉफी दौरे की घोषणा की गई थी. हालांकि, आईसीसी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) क्षेत्रों को दौरे से बाहर रखने का फैसला किया है. यह फैसला चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी को लेकर चल रहे विवाद के बीच आया जब आईसीसी ने पीसीबी को सूचित किया कि भारत मैचों के लिए पाकिस्तान की यात्रा नहीं करेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी टूर के लिए आईसीसी ने अभी फाइनल प्लान को हरी झण्डी नहीं दिखाई थी, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे पहले ही जारी कर दिया. पीसीबी ने गुरुवार को सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था,"आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी का दौरा 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा, जिसमें स्कर्दू, मुरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे सुंदर यात्रा स्थलों का भी दौरा किया जाएगा. उस ट्रॉफी की एक झलक देखें जिसे सरफराज अहमद ने 2017 में 16-24 नवंबर तक ओवल में उठाया था."

चैंपियंस ट्रॉफी को ट्रॉफी टूर की निर्धारित शुरुआत से दो दिन पहले दुबई से इस्लामाबाद लाया गया था. यह पहला मौका है जब किसी ICC इवेंट की ट्रॉफी का दौरा टूर्नामेंट के शेड्यूल की घोषणा से पहले आयोजित किया जाएगा. आमतौर पर आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत से चार महीने पहले टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान किया जाता है.

भारत द्वारा पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार के बाद, चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होगा या नहीं, इसको लेकर संशय बना हुआ है. गुरुवार को खबर आई थी कि प्रसारणकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की तत्काल घोषणा के लिए आईसीसी पर दबाव डाल रहे हैं.

भारत सरकार से अनुमति नहीं मिलने के बाद बीसीसीआई ने मौखिक तौर पर आईसीसी को बता दिया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाएगी. बीसीसीआई चाहता है कि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करे, जिसमें भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर, दुबई में कराए जाए और फाइनल का आयोजन भी दुबई में हो.

Advertisement

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके लिए राजी नहीं है. खबरें हैं कि पाकिस्तान से ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के अधिकार छीने जा सकते हैं, जिसके बाद पीसीबी ने संकेत दिए हैं कि अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का बहिष्कार करेगा. इस बीच, पीसीबी इस मामले पर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) से संपर्क करने का विकल्प तलाश रहा है क्योंकि वे पाकिस्तान में पूर्ण टूर्नामेंट की मेजबानी पर अड़े हुए हैं.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: भारत के बिना होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन? ICC ने BCCI से मांगी सफाई, होगा 500 मिलियन डॉलर का नुकसान - रिपोर्ट

Advertisement

यह भी पढ़ें:  IND vs SA 4th T20I: "पिछले तीन मैच में हमने देखा..." वीवीएस लक्ष्मण ने सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी को लेकर दिया बड़ा बयान

Featured Video Of The Day
Dev Deepawali 2024: Varanasi में देव दीपावली का भव्य पर्व, 11 लाख दीप से जगमग होगी काशी
Topics mentioned in this article