Champions Trophy: करुण नायर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में किया जाएगा शामिल? रिपोर्ट में हुआ ये दावा

Champions Trophy 2025, Karun Nair: मीडिया रिपोर्ट की मानें तो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद, करुण नायर आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम से बाहर हो सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Karun Nair: ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद करुण नायर को मिलेगी टीम इंडिया में जगह?

विजयी हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले करुण नायर को लेकर फैंस को उम्मीद थी कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सेलेक्टर्स की नजरें नायर पर हैं. लेकिन अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद भी करुण नायर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाएंगे. 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद, करुण नायर आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम से बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट की मानें तो चयनकर्ताओं का मानना ​​है कि 33 साल के करुण नायर के पास वापस जाना नासमझी होगी. कर्नाटक के बल्लेबाज, जिन्होंने 2016 में जिम्बाब्वे दौरे के दौरान दो वनडे मैच खेले थे, उनके लिए वनडे सेट में मध्य क्रम में जगह बनाना मुश्किल होगा.

करुण नायर आखिरी बार 2017 में भारत के लिए खेले थे, लेकिन बल्ले से उनके हालिया प्रदर्शन ने राष्ट्रीय स्तर पर वापसी की उम्मीदें जगा दी हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से दुबई और पाकिस्तान में किया जाएगा, टूर्नामेंट से पहले भारत इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि नायर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

करुण नायर ने मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है और कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. नायर ने केवल सात पारियों में 752 की औसत से 752 रन बनाए है. अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर वो टीम को फाइनल में पहुंचाने में सफल रहे हैं. 33 वर्षीय बल्लेबाज ने 112, 44, 163, 111, 112, 122 और 88 के स्कोर के साथ पांच शतक लगाए हैं और केवल एक बार आउट हुए हैं.

विदर्भ के कप्तान घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट के इतिहास में किसी कप्तान द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने में भी कामयाब रहे हैं. नायर 2022-23 सीज़न में महाराष्ट्र के रुतुराज गायकवाड़ के 660 रनों के आंकड़े से आगे निकल गए हैं.

नायर, जिन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था, ने टी20 फॉर्मेट में भी रन बनाए हैं. नायर ने 2024-25 महाराजा टी20 ट्रॉफी में 12 मैचों में 56.00 की शानदार औसत से 560 रन बनाए. उन्होंने 124 के उच्चतम स्कोर के साथ एक शतक और पांच अर्द्धशतक बनाए. नायर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 42.50 की औसत से 255 रन भी लुटाए हैं, जिसमें 177 की स्ट्राइक रेट से तीन अर्धशतक शामिल हैं.

Advertisement

बताते चलें कि, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति शनिवार को मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगी.

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन का होगा ईशान किशन, श्रेयस अय्यर जैसा हाल ! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस फैसले की जांच करेगा BCCI

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: ऋषभ पंत या संजू सैमसन, कौन होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए विकेटकीपर की पहली पंसद, हरभजन सिंह ने सुनाया अपना फैसला

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Malda में हिंसा पीड़ितों से मिले Governor CV Ananda Bose
Topics mentioned in this article