"आखिरी बार कब..." शाहीन अफरीदी को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह मिलने पर पूर्व पाक दिग्गज ने उठाए सवाल

Rashid Latif Reaction on Shaheen Shah Afridi: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तान को तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह से आगे देखना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shaheen Afridi: शाहीन अफरीदी को लेकर पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने उठाए सवाल

Rashid Latif on Shaheen Shah Afridi: पाकिस्तान के मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शाहीन शाह अफरीदी का नाम लिया जाता है. उन्होंने कई मौकों पर दिखाया भी है कि वो क्यों इतने अहम है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान और यूएई में हो रहा है. पाकिस्तान को घरेलू परिस्थितियों का लाभ मिलेगा, ऐसे में कई दिग्ग्ज पाकिस्तान को अहम दावेदार मान रहे हैं. हालांकि, उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज रशीद लतीफ ने टीम की गेंदबाजी को लेकर सवाल उठाए हैं.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा कि पाकिस्तान को तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह से आगे देखना चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करने का अनुरोध किया है. लतीफ ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल दो मुख्य तेज गेंदबाज टीम के लिए पर्याप्त योगदान नहीं दे रहे हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एक चैनल को दिए इंटरव्यू में पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा,"आखिरी बार अफरीदी ने कब मैच जीतने वाला प्रदर्शन किया था?' नसीम ने भी पाकिस्तान की सफलता में कोई खास योगदान नहीं दिया है."

Advertisement

ललिफ ने हाल ही में चल रही ट्राई सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की हार का भी जिक्र किया और कहा कि यह इस बात का उदाहरण है कि हाल के दिनों में तेज गेंदबाजों ने प्रभाव नहीं छोड़ा है. उन्होंने कहा,"मुझे शाहीन, नसीम और अन्य के फॉर्म पर चिंता है और मुझे लगता है कि उन्होंने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है."

Advertisement

लतीफ का यह भी मानना ​​है कि खुशदिल शाह और सलमान आगा जैसे खिलाड़ियों की अक्सर आलोचना की जाती है, जबकि अफरीदी, बाबर आजम और मुहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए शायद ही कभी सवाल पूछे जाते हों. लतीफ ने कहा, "कोई भी इन खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बारे में बात नहीं कर रहा है."

Advertisement

बता दें, पाकिस्तान की नजरें अब ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर 14 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में जगह बनाने की होगी. पिछले महीने पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया था. टीम की अगुवाई मोहम्मद रिजवान करेंगे और सलमान अली आगा उपकप्तान होंगे. इसमें 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम के तीन सदस्य बाबर आजम, फहीम अशरफ और फखर जमान भी शामिल हैं.

Advertisement

हालांकि, पाकिस्तान ने 15 खिलाड़ियों की टीम में चार बदलाव किए हैं. अब्दुल्ला शफीक, मुहम्मद इरफान खान, सैम अयूब और सुफयान मोकिम की जगह फहीम अशरफ, फखर जमान, खुशदिल शाह और सऊद शकील को शामिल किया गया है.

यह  भी पढ़ें: Champions Trophy: बल्लेबाजों ने ली राहत की सांस, यह खतरनाक अफगानी स्पिनर हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

यह  भी पढ़ें:  चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की ICC से हुई शिकायत, अब टेस्ट में हुआ फेल तो नहीं कर पाएगा गेंदबाजी

Featured Video Of The Day
Putin के एक सैनिक को मारने पर इतने रुपए का ईनाम दे रहा यूक्रेन
Topics mentioned in this article