Champions Trophy: "100 प्रतिशत फॉर्म नहीं..." मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद पूर्व दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

Piyush Chawla Reaction on Mohammed Shami: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को लेकर पीयूष चावला ने कहा कि जब भी शमी आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हैं, तो वह एक अलग गेंदबाज बन जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में पांच विकेट झटके

Piyush Chawla Statement on Mohammed Shami: भारत के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला ने मोहम्मद शमी की आईसीसी टूर्नामेंटों में प्रभावशाली वापसी की सराहना की. उनके प्रदर्शन के दम पर मेन इन ब्लू टीम की बांग्लादेश पर चैंपियंस ट्रॉफी गेम में शानदार जीत हुई. चावला ने कहा कि जब भी शमी आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हैं, तो वह एक अलग गेंदबाज बन जाते हैं.

मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश पर भारतीय टीम की शानदार जीत में अहम भूमिका निभाई थी और पांच विकेट हासिल किए थे. शमी ने बेहतर प्रदर्शन किया और 5-53 के आंकड़े के साथ भारत को गुरुवार को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट से शानदार जीत दिलाई.

दुबई में पांच विकेट चटकाने के साथ ही शमी आईसीसी वनडे मुकाबलों में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने जहीर खान (59 विकेट) को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने अपने विकेटों की संख्या 60 विकेट तक पहुंचा दी है. इस प्रक्रिया में उन्होंने 200 विकेट तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बनने की महत्वपूर्ण व्यक्तिगत उपलब्धि भी हासिल की है. अब उनके वनडे में 202 विकेट हो गए हैं.

पीयूष चावला ने आगे कहा,"आईसीसी टूर्नामेंट और मोहम्मद शमी का एक शानदार मिलाप है. जब भी वह आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हैं, तो वह एक अलग गेंदबाज बन जाते हैं. वह चोट से वापस आ रहे हैं और हाल ही में द्विपक्षीय सीरीज में वह थोड़े खराब दिखे, लेकिन सकारात्मक संकेत यह था कि वह अपने ओवरों को पूरा कर रहे थे. आज वह काफी बेहतर दिखे."

34 वर्षीय शमी 200 पुरुष वनडे विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज गेंदबाज भी बन गए, जहां उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर और सकलैन मुश्ताक के साथ बराबरी कर ली, जिन्होंने 104 मैच खेलकर यह उपलब्धि हासिल की. ​इस सूची में सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क हैं, जिन्होंने 102 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की.

इसके अलावा, वह गेंद फेंकने के मामले में पुरुषों की वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट तक पहुंचने वाले गेंदबाज भी हैं, जो 5126 गेंदों पर है, जबकि स्टार्क 5240 गेंदों पर 200 विकेट तक पहुंचने वाले गेंदबाज हैं.

Advertisement

चावला ने कहा,"हमें अभी भी शमी का 100 प्रतिशत फॉर्म देखने को नहीं मिला है, लेकिन पांच विकेट लेने से निश्चित रूप से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा. परिस्थितियों का आकलन करना महत्वपूर्ण है और शमी अपनी सीधी सीम के साथ अच्छी तरह से जानते हैं कि गेंद को कहां पिच करना है."

चावला ने जियोहॉटस्टार पर कहा,"शमी को पिच से मूवमेंट मिल पाया. यही कारण है कि वह सफल रहे और नई गेंद से शुरुआती विकेट चटकाए. उन्हें विविधताओं का उपयोग करते हुए देखना भी शानदार था, जिसमें अच्छी तरह से छिपी हुई धीमी गेंदें भी शामिल थीं." दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी चोट के कारण 14 महीने के अंतराल से बाहर थे. अब उन्होंने बढ़िया वापसी की है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs PAK: सुरेश रैना ने बताया, शाहीन अफरीदी नहीं बल्कि इस गेंदबाज से भारत को रहना होगा बचकर

यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का हुआ तलाक, 18 महीने से रह रहे थे अलग, कोर्ट में दिया ये कारण- रिपोर्ट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly में 25 फरवरी को पेश होगी कैग रिपोर्ट | Delhi CM Rekha Gupta | Breaking News
Topics mentioned in this article