पूर्व कप्तान और कोच मोइन खान ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से कहा है कि वे मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा दोस्ताना व्यवहार नहीं करें. भारत और पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में आमने-सामने होंगे. अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी रहे मोइन खान ने कहा कि खिलाड़ियों को विरोधी टीम का सम्मान करना चाहिए, लेकिन पेशेवर सीमाओं को पार नहीं करना चाहिए.
मोईन ने अभिनेता उशना शाह से एक पॉडकास्ट में कहा,"जब मैं इन दिनों पाकिस्तान और भारत के मैच देखता हूं तो मुझे यह समझ नहीं आता है कि जैसे ही भारतीय खिलाड़ी क्रीज पर आते हैं, हमारे खिलाड़ी उनके बल्ले की जांच करते हैं, उन्हें थपथपाते हैं और दोस्ताना बातचीत करते हैं."
भारत के खिलाफ कई मैच खेलने वाले मोईन ने कहा कि वह विपक्षी खिलाड़ियों के प्रति सम्मान रखने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन उनके साथ जरूरत से ज्यादा मित्रता रखना सही नहीं है. उन्होंने कहा,"हमारे सीनियर खिलाड़ी हमें बताया करते थे कि भारत के खिलाफ खेलते समय कोई शिकायत न करें और मैदान पर उनसे बात करने की भी जरूरत नहीं है। जब आप उनके साथ दोस्ताना व्यवहार करते हैं तो वे इसे आपकी कमजोरी मान लेते हैं."
मोईन ने कहा,"आजकल भारत के खिलाफ खेलते समय हमारे खिलाड़ियों का व्यवहार मेरे लिए समझ से परे है. यहां तक कि मैदान के बाहर भी पेशेवर खिलाड़ी होने के कारण आपकी कुछ सीमाएं होनी चाहिए."
53 वर्षीय मोइन खान ने बताया कि वे भारतीय खिलाड़ियों का बहुत सम्मान करते थे, लेकिन उन्होंने कभी इसे मैदान पर जाहिर नहीं किया. मोइन,जो कभी इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) का हिस्सा भी रहे थे,ने बताया कि तब भी उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारतीय खिलाड़ियों से ज्यादा दोस्ती करने से रोका था.
उन्होंने कहा,"हमारे खिलाड़ी यह नहीं समझते कि जरूरत से ज्यादा दोस्ती को कमजोरी समझा जाता है और इससे प्रदर्शन पर असर पड़ता है." मोइन ने यह भी कहा कि उनके करियर में भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में एक भी मैच न जीत पाना उनके सबसे बड़े अफसोसों में से एक रहा. 69 टेस्ट और 219 वनडे खेलने वाले मोइन खान का मानना है कि भारत और पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के प्रबल दावेदार हैं.
यह भी पढ़ें: Railways vs Delhi: इधर कोहली हुए आउट, उधर स्टेडियम होने लगा खाली, 'विराट' विकेट से टूटा हजारों फैंस का दिल, Video