Jos Buttler Resign As England White Ball Captain: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग चरण से ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बाहर होने के बाद क्रिकेट के गलियारों से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक जोस बटलर ने आधिकारिक तौर पर वनडे और टी20 से इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ दी है. शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान बातचीत करते हुए बटलर ने कहा, 'मैं इंग्लैंड के कप्तान के रूप में अपना पद छोड़ने जा रहा हूं. यह मेरे लिए और टीम के लिए सही निर्णय है.'
बटलर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'उम्मीद है कोई दूसरा शख्स इस पद पर आएगा और बैज (मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम) के साथ मिलकर अच्छा काम करेगा. जिससे टीम को वहां वापस ले जाया जा सके जहां उसे होना चाहिए.'
इयोन मोर्गन के बाद इंग्लैंड के कप्तान बने थे बटलर
जोस बटलर को जून 2022 में इयोन मोर्गन के बाद टीम का कप्तान बनाया गया था. इस दौरान टीम का प्रदर्शन कुछ टूर्नामेंट में शानदार रहा. मगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह टीम को सेमीफाइनल में नहीं पहुंचा पाए. जिससे वह बहुत दुखी थे.
शुरूआती दोनों मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है इंग्लैंड
इंग्लैंड के क्रिकेट प्रेमियों को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बटलर की टीम से एक करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद थी. मगर बटलर एंड कंपनी अपने शुरूआती दोनों ही मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. नतीजन उसे लीग चरण से ही टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.
इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भी मिली हार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की पहली भिड़ंत 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के साथ थी. जहां टीम ने 351/8 रन बनाए थे. इसके बावजूद उसे 15 गेंद शेष रहते पांच विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
वहीं दूसरे मुकाबले में उसकी भिड़ंत 26 फरवरी को अफगानिस्तान की टीम के साथ हुई. माना जा रहा था कि इंग्लिश टीम इस मुकाबले को आसानी से अपने नाम कर लेगी. मगर यहां भी उसे रोमांचक मुकाबले में आठ रन से हार का सामना करना पड़ा.
शुरूआती दो मैचों में दो हार के बाद इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना भी टूट गया. टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम का अब भी एक मैच शेष बचा हुआ है. मगर यह मैच अब उसके लिए महज एक औपचारिक मैच है.
यह भी पढ़ें- बाबर, शाहीन, नसीम और रऊफ ने बेइज्जती से पहले उठाया बड़ा कदम! वजह जान हो जाएंगे हैरान