Champions trophy 2025 Final Prediction: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA, Champions Trophy 2025) के बीच मैच रद्द हो गया है जिससे अब ग्रुप बी में सेमीफाइनल में पहुंचने की जंग दिलचस्प हो गई है. अब ये देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान में से कौन सी टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह बना पाने में सफल रहती है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क (Michael Clarke Champions trophy Final predictions) ने एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी की है. टूर्नामेंट के आगाज से पहले क्लार्क ने भारत और ऑस्ट्रेलिया को फाइनलिस्ट के तौर पर चुना था लेकिन अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल की दौर से बाहर कर दिया है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क ने बियान्ड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट पर अपनी बात रखते हुए कहा, यकीनन अब मैं अपनी भविष्यवाणी बदल रहा हूं. लेकिन अब मैच भारत को खिताब जीतने का दावेदार है. लेकिन फाइनलिस्ट के दौर में अब ऑस्ट्रेलिया के साथ न्यूजीलैंड की टीम आ चुकी है.
मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड की टीम भी अब फाइनल में पहुंच सकती है. पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है और न्यूजीलैड की टीम ने कमाल का खेल दिखाया है. मुझे लगता है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच भी फाइनल हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे की चुनौती मुश्किल है. साउथ अफ्रीका के साथ उनका मुकाबला अहम होने वाला है. बता दें कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच बारिश की वजह से मुकाबला रद्द हो गया है जिसके कारण दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया गया है ."
वहीं, क्लार्क ने न्यूजीलैंड की टीम को लेकर कहा, "कीवी ने कमाल का खेल दिखाया है. कीवी टीम ने पहले ट्राई सीरीज जीती, फिर अब चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार खेल दिखा रही है. न्यूजीलैंड ने दिखाया है कि पाकिस्तान की परिस्थिति में आप कैसे खेल सकते हैं ,मुझे लगता है कि अब न्यूजीलैंड की टीम को हरा पाना किसी भी टीम के लिए मुश्किल होने वाला है. "
माइकल क्लार्क ने माना है कि ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. दूसरी ओर ग्रुप ए से भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गई है. ग्रुब बी के प्वाइंट्स टेबल की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका +2.140 रन रेट और 3 अंक के साथ नंबर वन टीम है तो वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया +0.475 के रन रेट और तीन अंक के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है.