Champions Trophy: "गुबारे के अंदर से हवा निकल गई..." चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

Ahmed Shehzad on Pakistan Team: न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज का फाइनल हारने के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अहमद शहजाद ने टीम के फैसलों की आलोचान की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ahmed Shehzad: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को लेकर पूर्व दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

Ahmad Shahzad Statement about Pakistan Cricket Team: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को रिएल्टी चेक का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान देश में ट्राई सीरीज खेलेगी और पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान अब सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगा. पाकिस्तान ट्राई सीरीज का सिर्फ एक मैच जीत पाया. ऐसे में पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले अपनी कई परेशानियों को ठीक करना होगा. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान को पूर्व दिग्गजों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज का फाइनल हारने के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अहमद शहजाद ने टीम के फैसलों की आलोचान की है. अहमद शहजाद ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा,"जो एक बबल और गुबारा बना हुआ था कल का मैच जीत के वह सारा उसके अंदर से हवा निकल गई और वह फुस हो गया."

अहमद शहजाद ने पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मज रिजवान के पहले बल्लेबाजी के फैसले की भी आलोचना की. अहमद शहजाद ने कहा,"टॉस जीत के पहले बैटिंग करने का फैसला लिया. यह माइंड बॉग लिंग डिसीजन था. क्योंकि उन्होंने देखा है कि पिच बेहतर हो जाता है नाइट के टाइम पर, स्पिनर का बॉल कुछ ऐसा ग्रिप होता नहीं है और फिर भी पाकिस्तान की क्रिकेट टीम ने डिसाइड किया कि वो टॉस जीत के पहले बैटिंग करेगी और यही इनका बिना डिमाग का फैसला था."

अहमद शहजाद ने टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर सवाल उठाते हुए कहा,"अपने हर फैसले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम कप्तान यह कोशिश करता है कि बैटिंग को बचाया जाए. चाहे पूरी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में एक स्पिनर को शॉर्ट रखकर, चाहे इस मैच के अंदर भी, फहीम अशरफ को खिलाके, निकाला किसको है, निकाला हसनैन को है और उसकी जगह फहीम अशरफ को डाला है और उससे दो ओवर कराए हैं."

बात अगर मैच की करें तो पाकिस्तान ने कराचीं के नेशनल स्टेडियम में हुए फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 242 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान रहे, जिन्होंने 46 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सलमान आगा ने 45 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए विलियम ओ'रूर्के ने 43 रन देते हुए 4 विकेट झटके.

इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने डेरेल मिशेल और टॉम लैथम की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर 5 विकेट खोकर खिताबी मुकाबले में जीत दर्ज की. डेरेल मिशेल ने 58 गेंदों में छह चौकों के दम पर 57 रन बनाए, जबकि टॉम लैथम ने 64 गेंदों में 5 चौकों के दम पर 56 रन बनाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: "जब बड़े मैच खेले जाएंगे तो..." रोहित-कोहली की फॉर्म को लेकर दिलीप वेंगसरकर ने दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI के सख्त फैसले का असर, गौतम गंभीर को लगा बड़ा झटका

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pune Dargah News: दरगाह के नीचे मिली सुरंग! हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के बीच हुआ विवाद
Topics mentioned in this article