टीम रोहित वीरवार से चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान का आगाज करेगी. और बांग्लादेश (Ind vs Ban) के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम और साथियों को आगाह करते हुए कहा है, "काफी लंबे समय बाद टूर्नामेंट वापसी कर रहा है. मैं हमेशा ही इस प्रतियोगिता को बहुत पसंद किया क्योंकि कि निरंतरता का प्रतिनिधित्व करता है. ऐसे में आपको आठ टीमों में से क्वालीफाई करने के लिए आपको शीर्ष टीमों में होना पड़ता है. निश्चित ही, चैंपियंस ट्रॉफी में प्रतिस्पर्धा का स्तर बहुत ही ऊंचा होता है." विराट कोहली मेगा इवेंट के पिछले तीन संस्करणों (2009, 2013 और 2017) का हिस्सा रहे हैं.
कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी की तुलना टी20 विश्व कप कसे करते हुए कहा, वनडे में यह टूर्नामेंट में ठीक वैसा ही दबाव पैदा होता है, जो टी20 विश्व कप के दौरान होता है. आपको यहां केवल तीन या चार ही मैच खेलने को मिलते हैं. और अगर आप अच्छी शुरुआत नहीं करते, तो आप तुरंत ही दबाव में आ जाते हैं."
विराट की नजर इस रिकॉर्ड पर !
कोहली की नजर चैंपियंस ट्रॉफी में बड़े रिकॉर्ड पर है. यह वह रिकॉर्ड है, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा सबसे ज्यादा अर्द्धशतकों का रिकॉर्ड बनाने के नजदीक खड़े हैं. वर्तमान में यह रिकॉर्ड शिखर धवन, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के नाम पर है, जिन्होंने छह-छह अर्द्धशतक जड़े हैं. मेगा टूर्नामेंट में विराट ने 13, तो रोहित ने 10 मैच खेले हैं. भारत को कम से कम तीन मैच टूर्नामेंट में खेलने हैं. इन दोनों के नाम पांच-पांच अर्द्धशतक हैं. ऐसे में उम्मीद है कि दोनों में से कोई एक जरूर आगे निकलेगा