डेविड वॉर्नर की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का विजेता

David Warner predicts the winner of Champions Trophy 2025, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब इस बार कौन सी टीम जीत सकती है, इसको लेकर डेविड वॉर्नर ने भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
David Warner picks the winner of Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025 Winner Prediction:  चैंपियंस ट्रॉफी के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा मिशेल मार्श पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण बाहर हो गए हैं, और वहीं, दिग्गज मार्कस स्टोइनिस ने टूर्नामेंट से ठीक पहले संन्यास की घोषणा कर दी है. जोश हेजलवुड भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. जिससे ये कयास लग रहे हैं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर परफॉर्मेंस नहीं कर पाएगी. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर (David Warner predicts the winner) को पूरा भरोसा है कि टीम के अहम खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद भी टीम ऑस्ट्रेलिया अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. 

 इंडिया टूडे के साथ बात करते हुए डेविड वॉर्नर ने अपनी राय दी. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज  डेविड वार्नर को उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत सकती है.  उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आस्ट्रेलिया ने हमेशा प्रमुख टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है. अपनी बात रखते हुए वॉर्नर ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में बहुत अच्छा है. इसलिए, ऑस्ट्रेलियाई टीम जानती है कि कैसे जीतना है. वे जानते हैं कि कैसे सफल होना है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस खिलाड़ी के साथ खेलते हैं. सभी खिलाड़ी दबाव में खेलने के लिए तैयार हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि जो भी उन खिलाड़ियों की जगह लेगा, वह बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगा और सामान्य तौर पर टीम भी शानदार प्रदर्शन करेगी. "

बता दें कि कमिंस की उपलब्धता के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन को टूर्नामेंट के लिए नए कप्तान का चयन करने में देरी कर रही है.  स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड में से किसी एक को कप्तान बनाया जा सकता है. वैसे श्रीलंका के दौरे पर स्टीव स्मिथ ने टेस्ट में कप्तानी की थी और टीम को 2-0 से सीरीज में जीत दिलाई थी. 

ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप बी में रखा गया है और कंगारू टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 22 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला खेलकर करेगी. 

Advertisement

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में ऑस्ट्रेलियाई टीम दो बार खिताब जीतने में सफल रही है, (ICC Champions Trophy). ऑस्ट्रेलियाई टीम 2006 और 2009 में खिताब जीतने में सफल रही है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025 Celebration: Jumma, Ramzan और होली, देश में हिंदू मुस्लिम एकता का अलग ही रंग | NDTV India
Topics mentioned in this article