Champions Trophy 2025: शोएब अख्तर की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता

Shoaib Akhtar predicts Winner of Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भविष्यवाणी की है. अख्तर ने उस टीम का नाम बताया है जो सेमाफाइनल में जरूर पहुंचेगी और विजेता भी बन सकती है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shoaib Akhtar prediction of Champions Trophy Winner

Champions Trophy 2025 Winner prediction : फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025खेला जाने वाला है. उसको लेकर अब बातें शुरू हो गई है. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भविष्यवाणी की है. अख्तर ने उस टीम का नाम बताया है जो सेमाफाइनल में जरूर पहुंचेगी और विजेता भी बन सकती है (Shoaib Akhtar prediction  on Winner of Champions Trophy). बता दें कि 19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने वाला है. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. भारत की टीम अपने मैच दुबई में खेलने वाली है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 23 फरवरी को होने वाला है. 

ऐसे में अब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भविष्यवाणी की और PTC स्पोर्ट्स पर कहा कि, "मुझे पूरी उम्मीद है कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी.  पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के टॉप 4 में तो जरूर होगी." इसके अलावा अख्तर ने ये भी कहा कि मैं चाहता हूं कि फखर जमां टीम  में वापस आए और बाबर आजम के लिए यह साल जबरदस्त हो."

अख्तर ने कहा, "मुझे पूरी उम्मीद है कि बाबर आजम चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के लिए काफी अहम साबित होंगे. पाकिस्तान की टीम अब अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है और मुझे पूरी उम्मीद है कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान अच्छा परफॉर्मेंस करेगा."

Advertisement

पाकिस्तान की टीम बन सकती है विजेता (Shoaib Akhtar react on Champions Trophy 2025 Winner)

दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज अख्तर ने ये भी भविष्यवाणी की है कि "पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब फिर से जीत सकती है. अख्तर ने कहा, पाकिस्तान की टीम अपने मैच होम ग्राउंड पर खेल रही है. ऐसे में मुझे लगता है कि पाकिस्तान इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब भी जीत सकती है. ऐसा होना भा चाहिए. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है. उसे खिताब को बरकरार रखनी चाहिए.'

Advertisement

बता दें कि 2017 के फाइनल में भारत को हराकर पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. 6 साल के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी होने वाला है. पाकिस्तान, यूएई के साथ इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी वाली है. फाइनल 19 मार्च को खेला जाएगा. अब देखना होगा कि अख्तर ने सेमीफाइनल को लेकर जो भविष्यवाणी की है, वह सच साबित होती है या नहीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BPSC Re-Exam पर Prashant Kishor ने सरकार पर बोला हमला, कहा- इसका मतलब सरकार ने माना..| Bihar
Topics mentioned in this article