Champions Trophy 2025: उप-कप्तान शुभमन गिल को लेकर जोर-शोर से चर्चा, चीफ सेलेक्टर ने किया खुलासा क्यों दी जिम्मेदारी

Shubman Gill: टीम चयन से पहले तमाम पंडित फाइनल XI में गिल की जगह जायसवाल को खिलाने की बात कर रहे थे, लेकिन अब पूरा गेम ही बदल गया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Champions Trophy 2025 schedule:
नई दिल्ली:

ICC Champions Trophy: शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के लिए घोषित हुई टीम इंडिया को लेकर फैंस और पंडितों के बीच बहुत ज्यादा चर्चा हैं. संजू सैमसन और विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से कहर बरपाने वाले करुण नायर (karun Nair) के बारे में खुलकर बातें हो रही हैं, तो ज्यादातर लोगों को शुभमन गिल (Shaubman Gill) का उप-कप्तान बनाए जाना किसी को समझ नहीं आ रहा है. इस फैसले को एक अलग नजरिए से देखा जा रहा है और पंडित इसके बारे में बातें कर रहे हैं. बहरहाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया कि गिल को यह जिम्मेदारी क्यों दी गई. 

अगरकर ने कहा, "गिल श्रीलंका में भी टीम के उप-कप्तान थे. आप हमेशा ही लीडर की तलाश में रहते हैं. मैं इस विषय पर ज्यादा नहीं बोलना चाहूंगा, लेकिन ऐसे निर्णय तक पहुंचने के लिए ड्रेसिंग रूम की  प्रतिक्रिया भी खासी मायने रखती है."

वैसे शुभमन गिल के बारे में कहीं कोई चर्चा नहीं थी. यहां तक चर्चा इस तरह की थीं कि अंतिम ग्यारह में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को खिलाया जाए, लेकिन अब उन्हें उपकप्तान बनाए जाने से तमाम सवालों और चर्चा की  हवा निकल गई है. घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलने वाले 25 साल के गिल पहले से ही तीनों फॉर्मेटों में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. उन्होंने 47 वनडे मैचों में 58.20 के औसत से 2328 रन बनाए हैं. इस औसत के साथ गिल मैदान और इसके बाद एक नैसर्गिक लीडर के रूप में उभरकर सामने आए हैं.  चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:

Advertisement

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल

Advertisement

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज शेड्यूल

  •     पहला वनडे, 06 फरवरी, गुरूवार, नागपुर, दोपहर 1:30 बजे
  •     दूसरा वनडे, 09 फरवरी, गुरूवार, कट्टक, दोपहर 1:30 बजे
  •     तीसरा वनडे, 12 फरवरी, अहमदाबाद, दोपहर 1:30   बजे

 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

  •     20 फरवरी, गुरूवार, बनाम बांग्लादेश, दोपहर 2:30 बजे
  •     23 फरवरी, रविवार,  बनाम पाकिस्तान, दोपहर 2:30 बजे
  •     2 मार्च, रविवार, बनाम न्यूजीलैंड, दोपहर 2:30 बजे  
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकियों से भिड़ने वाले आदिल हुसैन के जनाजे में रोया कश्मीर | Kashmir Attack