Champions Trophy 2025: बारिश ने बदले सारे समीकरण, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान के लिए ऐसा है समीकरण

Champions Trophy 2025 Semifinal Scenario for Group B: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच मंगलवार को लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया जिससे ग्रुप बी की इन दो टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Champions Trophy 2025: बारिश ने बदले सारे समीकरण

Champions Trophy 2025 Semifinal Scenario for Group B: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच मंगलवार को लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया, जिससे ग्रुप बी की इन दो टीमों को एक-एक अंक बांटना पड़ा. खराब मौसम के कारण टॉस भी नहीं हो सका. हालात और खराब होते देख मैच अधिकारियों ने निर्धारित समय से तीन घंटे से कुछ अधिक समय बाद खेल रद्द कर दिया.

दोनों टीमों ने ग्रुप बी में अपना पहला मैच जीता था. खेल का कट-ऑफ समय शाम सात बजकर 32 मिनट पर था लेकिन मौसम में कोई सुधार नहीं होने के कारण अधिकारियों ने बहुत पहले ही फैसला कर लिया. मैच रद्द होने के कारण दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को एक-एक अंक मिला है.

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने बारिश के कारण मैच रद्द होने पर कहा,"यह निराशाजनक है. हम निश्चित रूप से क्रिकेट मैच खेलना पसंद करते. जैसा कि मैंने कहा कि मैच में दो टीमें होतीं जो मैदान में उतरने से पहले आत्मविश्वास से भरी होतीं."

उन्होंने कहा,"पिछली बार हमने अफगानिस्तान के खिलाफ जो परिणाम हासिल किया था जो काफी 'क्लिनिकल' था और जाहिर है कि अब ऑस्ट्रेलिया जैसी मुश्किल टीम के खिलाफ जीत हासिल करना आत्मविश्वास के दृष्टिकोण से अच्छा होता."

वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा,"मैंने कुछ दिन पहले एपल की मौसम भविष्यवाणी देखी थी और मैंने कुछ दिनों की बारिश देखी थी. लेकिन मुझे उम्मीद नहीं थी कि मौसम के कारण मैच धुल जाएगा. लेकिन हां, यह आदर्श स्थिति नहीं है. लेकिन इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं किया जा सकता है."

अब ऑस्ट्रेलिया का सामना 28 फरवरी को लाहौर में अफगानिस्तान से खेलेगा जबकि अगले दिन दक्षिण अफ्रीका का सामना कराची में इंग्लैंड से होगा. ग्रुप ए में सेमीफाइनल पहले ही तय हो चुके हैं जिसमें भारत और न्यूजीलैंड दो-दो मैच जीतकर आगे बढ़ चुके हैं.

Advertisement

बदल गया सेमीफाइनल का पूरा समीकरण

ग्रुप ए में सेमीफाइनल पहले ही तय हो चुके हैं जिसमें भारत और न्यूजीलैंड दो-दो मैच जीतकर आगे बढ़ चुके हैं. जबकि ग्रुप बी अब पूरी तरह से खुल चुका है और सेमीफाइनल की रेस और भी दिलचस्प हो चुकी है.

ग्रुप बी में अभी दक्षिण अफ्रीका के 2 मैचों में तीन अंक हैं और उसका नेट रन रेट  +2.140 का है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के भी दो मैचों में तीन अंक हैं और उसका नेट रन रेट  +0.475 का है. वहीं इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है और उसे अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार है और उसका नेट रन रेट -0.475 का है. जबकि अफगानिस्तान तालिका में आखिरी स्थान पर है और उसका नेट रन रेट 2.140 का है. ग्रुप बी से अभी चारों टीमें सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है.

Advertisement

अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड नॉक-आउट हुआ मुकाबला

ग्रुप बी से अभी सभी टीमों सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं. लेकिन अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाला मुकाबला नॉक-आउट हो गया है.  26 फरवरी को होने वाले इस मैच में जो टीम हारेगी, वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी, क्योंकि ऐसे में हारने वाली टीम अधिकतम दो अंकों तक पहुंच पाएगी.

किसका कैसा है गणित

दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी मैच में इंग्लैंड को हराना होगा. या फिर उसे उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड और अफगानिस्तान का मैच भी बारिश के कारण धुल जाए और अफगानिस्तान और इंग्लैंड अपने आखिरी मैच में जीते भी तो यह जीत बड़े अंतर से ना हो. ऐसी स्थिति में बात नेट रन रेट से तय होगी और दक्षिण अफ्रीका ऐसी स्थिति में बाजी मार सकती है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की स्थिति भी दक्षिण अफ्रीका जैसी ही है. उसे अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हराना होगा. या फिर उसे उम्मीद करनी होगी कि इंग्लैंड और अफगानिस्तान की जीत बड़ी ना हो.

अफगानिस्तान और इंग्लैंड की स्थिति एक सी है. इन दोनों को अपने आखिरी दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. और अगर 26 फरवरी को होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो जाए तो ऐसी स्थिति में दोनों को अपने-अपने आखिरी मुकाबले में हर हाल में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी. यह जीत इतनी बड़ी होनी चाहिए कि दोनों दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के नेट रन रेट को पीछे छोड़ दिया जाए.

Advertisement

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: "अगला सबसे बड़ा नाम..." हाशिम अमला की भविष्यवाणी, बताया ये तीन खिलाड़ी हैं भविष्य के सुपरस्टार

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: "अब तो दिल से दुआ है..." पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर, अब बासिल अली ने इस टीम को बताया खिताब का दावेदार

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ पर बनने जा रहा है बहुत बड़ा रिकॉर्ड | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article