Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब भरेगी उड़ान, रिपोर्ट में हुआ बड़ा दावा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उड़ान भरने से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 06 फरवरी को खेला जाना है, जबकि सीरीज का तीसरा मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया कब उड़ान भरेगी, इसको लेकर जानकारी आई है

भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को पुणे में खेला जाना है, जबकि सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला मुंबई में 02 फरवरी को होगा. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी.

वनडे सीरीज की शुरुआत नागपुर से होगी, जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में खेलती नजर आएगी. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं आई है कि रोहित शर्मा एंड कंपनी कब उड़ान भरेगी.

वहीं अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय टीम 15 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई के लिए उड़ान भरेगी.  हालांकि, टीम इंडिया की यात्रा को लेकर अधिक जानकारी आने वाले दिनों में मिल सकती है.

Advertisement

भारतीय टीम को 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करना है और चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच से पहले टीम इंडिया दुबई में कैंप करेगी और इस दौरान उनका कोई अभ्यास मैच नहीं होगा. बोर्ड ने इस दौरान कई विकल्प तलाशे, लेकिन अधिककर टीमें अपने मुकाबलों के लिए पाकिस्तान में होंगी, ऐसे में भारत के लिए कई मुकबला फिक्स करना काफी मुश्किल था. वहीं रिपोर्ट में दावा है कि भारतीय खेमा नेट सेशन से ही खुश है.

Advertisement

वहीं चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आए एक अन्य अपडेट में पाकिस्तान में कप्तानों का कोई फोटोशूट या प्रेस कांफ्रेंस नहीं होगी जिससे भारतीय कप्तान के टूर्नामेंट से पहले के कार्यक्रम के लिए वहां यात्रा करने की संभावना खत्म हो गई. मेजबान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को पीटीआई को इसकी जानकारी दी.

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्र ने कहा कि पीसीबी को 'यात्रा के व्यस्त कार्यक्रमों के कारण टीमों की अनुपलब्धता' की वजह से टूर्नामेंट से पहले कप्तानों की प्रेस कांफ्रेंस रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. सूत्र ने कहा,"बात यह है कि टूर्नामेंट से पहले सभी टीमों का कार्यक्रम व्यस्त है। इंग्लैंड और भारत सफेद गेंद की सीरीज खेल रहे हैं जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका में टेस्ट और वनडे सीरीज खेल रही है."

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि पीसीबी आधिकारिक उद्घाटन समारोह के बजाय 16 फरवरी को लाहौर में टूर्नामेंट शुरू करने का कार्यक्रम आयोजित करेगा. परंपरा के अनुसार भाग लेने वाली सभी टीमों के कप्तान आईसीसी टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले टूर्नामेंट से पूर्व फोटो खिंचवाने के लिए इकट्ठा होते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मौजूदा चरण 19 फरवरी से नौ मार्च तक खेला जाना है जिसे पाकिस्तान में तीन स्थानों और दुबई में एक स्थान पर आयोजित किया जाएगा. भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाएगा और इसके बजाय दुबई में अपने सभी मैच खेलेगा। अगर वे फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं तो खिताबी मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाएगा. टूर्नामेंट का शुरूआती कार्यक्रम लाहौर के हुजूर बाग में होगा.

पीसीबी के सूत्र ने पुष्टि की कि चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 19 फरवरी को कराची में राष्ट्रीय स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले मैच से पहले के निर्धारित कार्यक्रमों की सूची को मंजूरी दी. पीसीबी मरम्मत किए गए गद्दाफी स्टेडियम का सात फरवरी को आधिकारिक रूप से उद्घाटन करेगा जिसके लिए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है.

पीसीबी 11 फरवरी को कराची में एक समारोह में पुनर्निर्मित राष्ट्रीय स्टेडियम को भी लांच करेगा जिसमें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर vs स्टीन स्मिथ, 205 पारियों के बाद किसके आंकड़े हैं दमदार, आंकड़ों की ये समानता देख चौंक जाएंगे आप

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 4th T20I: भारतीय टीम को मिली बड़ी खुशखबरी, फिट हुआ यह विस्फोटक बल्लेबाजी, प्लेइंग इलेवन में होगा शामिल !

Featured Video Of The Day
Holi Celebration: UP के Shahjahanpur में लाठीचार्ज, लाट साहब के जुलूस के दौरान हुआ हंगामा | Breaking
Topics mentioned in this article