Champions Trophy 2025: PCB ने पिच इनवेडर्स को रोकने के लिए गद्दाफी स्टेडियम में बना दी "खाई", फैंस बना रहेे जमकर मजाक

Moat in Gaddafi Stadium: PCB ने गद्दाफी स्टेडियम में फैंस को मैदान के भीतर आने से रोकने के लिए जो इंतजाम किया है, वह पहले शायद ही कभी देखा गया. यह चर्चा का विषय बना हुआ है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

Champions Trophy 2025: अब यह तो आप जानते ही हैं कि क्रिकेट मैच के दौरान आए दिन कोई न कोई फैन अपने चहेते खिलाड़ी की दीवानगी में बीच मैच के दौरान मैदान पर घुस जाता है. हालिया समय में ऐसी घटनाएं बहुत ही ज्यादा बढ़ी हैं. एक ही दिन पहले ही दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडिमय (Arun Jaitely stadium) में दिल्ली और रेलवे (Delhi vs Railway) के बीच खेले जा रहे मैच में एक फैन दौड़ता हुआ सीधा स्लिप में खड़े विराट कोहली (Virat Kohli) के पैरों में जा गिरा. बहरहाल, इसी महीने पाकिस्तान और दुबई में शुरू होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पीसीबी (PCB) ने "पिच इनवेडर्स" को रोकने के लिए खास इंतजाम किया है. 

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका या इंग्लैंड नहीं बल्कि पूर्व दिग्गज ने इन दो दोशों को बताया जीत दावेदार

इसके तहत PCB ने बाउंड्री के नजदीक "गहरी खाई" खोद दी है. यह अपने आप में एक अनूठा अवरोध या इंतजाम है, जो पहले बमुश्किल ही देखा गया है. बहरहाल, इसका वीडियो सामने आया, तो यह चर्चा और मजाक का विषय बन गया. फैंस इसका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. और अगर ऐसा है, तो इसकी वजह भी है. वास्तव में यह गंभीर सवाल भी है कि आखिर पीसीबी को ऐसा करने की क्या जरुरत थी. आप बाकी सुरक्षा इंतजामों के जरिए भी इनवेडर्स को रोक सकते थे.

आप देखें कि ह्यूमर सिर्फ मजाकिया मीम्स से ही नहीं, बल्कि शब्दों से भी आता है. आप इस फैन का यह कमेंट पढ़िए, "यहां पानी भरकर मगरमच्छ भी डालोगे क्या"

इस फैन की जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में ऐसी प्रतिभा है, तो ऐसे फैंस की दाद देनी पड़ेगी

Advertisement

इस फैन की चिंता अलग ही पहलू को लेकर है. क्या बात है !

यह एक सीरियस फैंस की चिंता है. और इसकी बात काफी हद तक सही है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Chapra में बिहार चुनाव में भिखारी का साहित्य vs कर्पूरी का EBC क्रांति