Champions Trophy 2025: 1200 करोड़ हुए खर्च, लेकिन अबतक तैयार नहीं हुए स्टेडियम, पाकिस्तानी बोर्ड को झटका

Champions Trophy 2025, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन दोनों स्टेडियम को पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के दौरान जांचा परखा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नए सिरे से तैयार किए जा रहे कराची और लाहौर के स्टेडियम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से केवल दो सप्ताह पहले पांच फरवरी को मिल पाएंगे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन दोनों स्टेडियम को पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के दौरान जांचा परखा जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी. इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि क्या यह स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे और उनमें जोड़ी गई नई सुविधाओं की जांच परख करने के लिए पीसीबी के पास पर्याप्त समय होगा या नहीं.

कराची के नेशनल स्टेडियम के महा प्रबंधक अरशद खान ने कहा कि नवीनीकरण का कार्य जनवरी के आखिर तक पूरा हो जाएगा और पांच फरवरी को इसे पीसीबी को सौंप दिया जाएगा, लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम की भी यही स्थिति है.

पीसीबी ने इन दोनों स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम के नवीनीकरण पर 12 अरब पाकिस्तानी रुपए खर्च किए हैं. कराची के नेशनल स्टेडियम में आमूलचूल बदलाव किए गए हैं। इसमें एक पांच मंजिला इमारत तैयार होने के करीब है। यह इमारत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। इसके भूतल पर आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक और डोपिंग रोधी इकाइयां, फिजियोथैरेपी के कमरे और मैच अधिकारियों के कमरे हैं जबकि अत्याधुनिक सुविधाओं वाले दो ड्रेसिंग रूम दूसरी मंजिल पर हैं.

Advertisement
 अरशद ने बताया कि कॉरपोरेट बॉक्स की संख्या भी बढ़ाई गई है और इनमें अब लगभग 1000 लोग बैठ सकते हैं. दर्शकों के लिए भी स्टेडियम में नई कुर्सियां लगाई गई हैं. सीटों की संख्या भी बढ़ा दी गई है तथा कुछ नए शौचालय भी तैयार किए गए हैं. अभ्यास के लिए बाहरी नेट पर दूधिया रोशनी की व्यवस्था भी की गई है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भी इसी तरह की सुविधाओं को जोड़ा गया है.
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Adampur Airbase से PM Modi ने पाकिस्तान को दी चेतावनी | News Headquarter
Topics mentioned in this article