Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर मुथैया मुरलीधरन की भविष्यवाणी, बताया ये दो खिलाड़ी भारत की जीत में निभाएंगे अहम भूमिका

Muttiah Muralitharan: श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का फॉर्म में होना जरूरी होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Muttiah Muralitharan: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मुथैया मुरलीधरन ने इन दो भारतीयों के लिए की बड़ी भविष्यवाणी

Muttiah Muralitharan Prediction for Team India: पाकिस्तान और यूएई में प्रस्तावित आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं इस टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों का फॉर्म में होना जरूरी होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में सबकॉन्टिनेंट की टीमों के पास अधिक संतुलित गेंदबाजी आक्रमण होगा. 19 फरवरी से शुरू होने वाले आठ देशों के टूर्नामेंट से पहले रोहित और कोहली की फॉर्म चर्चा में बनी हुई है.

रोहित ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में शकतीय पारी खेलकर बीते 16 पारियों से चल आ रहे रनों के सूखे को खत्म किया. वहीं कोहली नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में नाबाद 100 रन की पारी के बाद से अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में कोहली घुटने की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, जबकि दूसरे वनडे में वो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए.

मुरलीधरन ने एक विशेष बातचीत में पीटीआई से कहा,"निश्चित रूप से, क्योंकि वे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. हमेशा कहते हैं कि क्लास परमानेंट है (और) फॉर्म केवल अस्थायी है. इसलिए वे (बल्लेबाजी) फॉर्म में आएंगे." उन्होंने कहा,"रोहित ने शतक बनाया है और विराट भी फॉर्म में आएंगे. निश्चित रूप से, भारत को जीत दिलाने के लिए इस टूर्नामेंट में उनका फॉर्म में होना जरूरी है."

Advertisement

मुरलीधरन ने कहा कि सबकॉन्टिनेंट की टीमों के पास पाकिस्तान और यूएई की परिस्थितियों के लिए संतुलित आक्रमण होगा. उन्होंने कहा, "यह (स्पिन गेंदबाजी) अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि पाकिस्तान में विकेट स्पिनरों को मदद करेंगे, यहां तक ​​कि यूएई में भी. मुझे लगता है कि स्पिनर इस टूर्नामेंट में बड़ी भूमिका निभाएंगे."

Advertisement

मुरलीधरन ने आगे कहा,"दुनिया में बहुत सारे अच्छे स्पिनर हैं क्योंकि यदि आप भारत को लेते हैं, तो टीम में लगभग चार स्पिनर हैं और यदि आप अफगानिस्तान को लेते हैं, तो उनके पास (और) बांग्लादेश के पास भी एक अच्छा स्पिन आक्रमण है. हर उपमहाद्वीप के देश में अच्छे स्पिनर हैं."

Advertisement

मुरलीधरन ने कहा,"भारत के पास ऑल-राउंड आक्रमण है क्योंकि उन्हें बहुत अच्छे स्पिनर और तेज गेंदबाज भी मिले हैं. यहां तक ​​कि पाकिस्तान के पास भी यही है. इन उपमहाद्वीप के देशों के पास इस तरह की खेल परिस्थितियों के लिए संतुलित आक्रमण है."

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "रोहित ने जिस तरह से..." जोस बटलर ने भारतीय कप्तान की बल्लेबाजी को लेकर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: "इस प्रयोग का क्या मतलब..." टीम इंडिया की जीत के बाद भी रोहित-गंभीर के इस 'प्लान' को लेकर भड़का पूर्व दिग्गज

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack | बैसरन घाटी से अलग-अलग दिशाओं में 54 रास्तों पर जबरदस्त ऑपरेशन...