Champions Trophy 2025: सिराज का यह सुपर रिकॉर्ड कप्तान रोहित को दिखा रहा आईना, फैंस सहित दिग्गज बोले-यह गलत फैसला

Why Mohammed Siraj dropped: कई दिग्गज और बड़ी संख्या में सिराज के इस रिकॉर्ड का हवाला देकर फैंस कह रहे हैं कि उनके साथ गलत हुआ है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Siraj super stats: सिराज को लेकर फैंस और दिग्गजों के बीच जोर-शोर से चर्चा है
नई दिल्ली:

Siraj becomes talking point:  शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) और इंग्लैंड के खिलाफ (ind vs Eng) घोषित वनडे टीम में जो एक बड़ा प्वाइंट दिग्गजों और फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है,वह मीडियम पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को ड्रॉप किया जाना रहा है. सेलेक्टरों ने इस बार सिराज की जगह लेफ्टी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम में जगह दी है. अर्शदीप खत्म हुए विजय हजारे ट्ऱॉफी (Vijay Hazare Trophy 2025) में सबसे ज्यादा (20 विकेट) लेने वाले गेंदबाज रहे. इसके पीछे कप्तान रोहित (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नई गेंद के साथ सिराज का असर थोड़ा कम हुआ है. अब मेगा इवेंट में भारत के पास बुमराह, समी, हार्दिक और अर्शदीप को मिलाकर चार मीडियम पेसर हैं. बहरहाल, रोहित कुछ भी कहें, लेकिन अब इस फैसले पर सवाल उठ रहे हैं. और इसके लिए प्रमाण का सहारा लिया जा रहा है. अगर भारतीय गेंदबाजों के साल 2022 से वनडे में प्रदर्शन की बात की जाए, तो इसमें मोहम्मद सिराज सबसे अव्वल हैं. 

सभी पर भारी मोहम्मद सिराज

साल 2022 के बाद से मोहम्मद सिराज ने वनडे में सबसे ज्यादा 71 विकेट चटकाए हैं तो कुलदीप यादव (65), दूसरे मोहम्मद शमी (47 विकेट) तीसरे, शार्दूल ठाकुर (43) चौथे और जसप्रीत बुमराह (41) पांचवें नंबर पर हैं. जाहिर है कि  बुमराह को लेकर कोई भी चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि उन्होंने तुलनात्मक रूप से कम वनडे मैच खेले हैं. वैसे साल 2022 से लेकर अभी तक सिराज भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया में अव्वल हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिराज के बाद ओमान के बिलाल खान (68) दूसरे, पाकिस्तान के हैरिस रऊफ तीसरे (68 विकेट), शाहीन आफरीदी (66) चौथे और नेपाल के सोमपाल (64 विकेट) पांचवें नंबर पर हैं. 

इसी वजह से सिराज को नहीं चुना: रोहित 

रोहित ने कहा, "हमने इसके बारे में सोचा था. हम बुमराह को लेकर आश्वस्त नहीं है. हमने सोचा कि कौन नई गेंद के साथ प्रभावी साबित हो सकता है. यही वजह है हमने अर्शदीप के साथ मोहम्मद शमी को चुना. सभी जानते हैं कि शणी क्या कर सकते हैं. और नई गेंद के साथ उनका असर थोड़ा कम हो जाता है. हमने इस  बारे में विस्तार से बात की थी." 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Brahman समाज पर कमेंट कर बुरा फंसे Anurag Kashyap, Mumbai के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज