Champions Trophy 2025: "यह अपने आप में खासा बड़ा सबूत है कि...", आमिर ने बताया क्यों मेगा इवेंट से पहले ही फायदे में है पाकिस्तान

Mohammad Amir's big statement: साल 2027 की खिताबी जीत में मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए बहुत अहम भूमिका निभाई थी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ind vs Pak, Champions Trophy 2025: मेगा मुकाबले को लेकर माहौल बनने लगा है
नई दिल्ली:

अब जब चैंपियंस ट्ऱॉफी (Champions Trophy 2025) शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, तो भारत और पाकिस्तान सहित दुनिया के तमाम पूर्व क्रिकेटरों की बयानबाजी भी तेज हो गई. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व लेफ्टी पेसर मोहम्मद आमिर ने अपने विचार रखे हैं. आमिर का कहना है कि हाल ही में विदेशी जमीं  पर ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तान टीम से मेगा इवेंट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. मतलब यह है दोस्तों की भले ही भारत को अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 20 को खेलना हो, लेकिन उससे पहले ही माहौल 23 को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मेगा मुकाबले को लेकर बनने  लगा है. 

आमिर ने कहा, "मुझे टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम से बहुत ही ज्यादा उम्मीद है. टीम ने हाल ही में विदेशी जमीं पर दोनों सीरीज में बेहतर किया है. मुझे लगता है कि यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर  जीतना और फिर दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में हराना सबकुछ कहने के लिए काफी है." लेफ्टी पेसर ने इंगित किया कि इस प्रदर्शन ने उसे टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बाकी टीमों से ज्यादा फायदा दे दिया है.

आमिर ने कहा, "मुझे टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम से बहुत ही ज्यादा उम्मीद है. टीम ने हाल ही में विदेशी जमीं पर दोनों सीरीज में बेहतर किया है. मुझे लगता है कि यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर  जीतना और फिर दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में हराना सबकुछ कहने के लिए काफी है." लेफ्टी पेसर ने इंगित किया कि इस प्रदर्शन ने उसे टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही बाकी टीमों से ज्यादा फायदा दे दिया है.

Advertisement

पूर्व पेसर बोले, "अब जबकि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में है, तो यह बात भी पाकिस्तान को फायदा पहुंचाती है. ऐसे में मेरा मानना है कि पाकिस्तान टीम मेगा इवेंट में बेहतर कर सकती है." वहीं, आमिर ने पाकिस्तान में आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट को त्यौहार सरीखा करार दिया. आमिर ने कहा,"आज आम पाकिस्तानी बहुत ही खुश है कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित हो रही है. मैं आपको बता रहा हूं कि यहां होने वाला हर मैच "हाउसफुल" होने जा रहा है." वैसे इस खुशी के बीच आमिर ने भारतीय टीम के पाकिस्तान न आने को लेकर भी निराशा जाहिर की. कभी स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए आमिर ने कहा, "मैं ही नहीं, बल्कि पूरा पाकिस्तान चाहता था कि भारतीय टीम हमारे देश खेलने आए. बतौर खिलाड़ी मैं चाहता हूं कि भारत हमारे यहां आए, तो पाकिस्तान भारत के दौरे पर जाए. क्रिकेट में कोई सीमा नहीं है"

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Happy Passia Arrested: America में पकड़ा गया 5 लाख का इनामी हैप्पी पासिया | NDTV India