Champions Trophy 2025: "भारत एक हमेशा से ही ऐसी टीम...", न्यूजीलैंड पूर्व पेसर साऊदी ने मेगा इवेंट से पहले कह दी बड़ी बात

Tim Southee on India: हाल ही में खेल से संन्यास लेने वाले टिम साऊदी ने शुरू होने रहे टूर्नामेंट में भारत को लेकर कई पहलुओं पर रोशनी डाली है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
न्यूजीलैंड के पूर्व पेसर टिम साऊदी
नई दिल्ली:

अगले कुछ दिनों के भीतर ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) शुरू होने जा रही है. टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. इसके बाद बहुप्रतीक्षित पाकिस्तान के साथ 23 को टक्कर होगी. टीम रोहित ग्रुप "ए" में है. इसमें भारत के अलावा न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश है. निश्चित तौर पर करोड़ों भारतीय फैंस एक बार फिर से इस मेगा इवेंट के बहाव में बहने जा रहे हैं. हाल ही में संन्यास लेने वाले न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर  टिम साऊदी  ने भारत को प्रबल दावेदार बताते हुए कहा है कि अगर टीम रोहित फाइनल में पहुंचती है, तो यह अच्छी बात होगी. 

"मुझे भारत से ऐसी पूरी उम्मीद"

साऊदी  ने कहा, "यह बढ़िया होगा. जब बात वैश्विक प्रतियोगिताओं की आती है, तो भारत एक विश्व स्तरीय टीम है और वह हमेशा ही आखिर तक जाती है. मैं उम्मीद करता हूं कि पूरे टूर्नामेंट में यह खतरनाक टीम साबित होगी. यही उम्मीद मैं न्यूजीलैंड टीम से लगाए हुए हूं." बता दें कि साल 1998 में मेगा इवेंट के शुरू होने के बाद से भारत दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है.

न्यूजीलैंड के बेहतर करने की वजह

साउदी ने कहा, "यह एक बेहतरीन टूर्नामेंट है. इसमें आठ टीमें खिताब के लिए मुकाबला कर रही हैं. यह एक छोटा, लेकिन तेज खेले जाने वाला टूर्नामेंट है और इसका चरित्र हमेशा से ही ऐसा रहा है. मैंने हमेशा ही इसमें खेलने का लुत्फ उठाया. वर्तमान कीवी टीम में बेहतर करने की क्षमता है", पूर्व दिग्गज पेसर ने कहा, "हमारे पास बेहतरीन खिलाड़ियों का समूह है. इन खिलाड़ियों ने बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली है. मुझे लगता है कि वैश्विक प्रतियोगिताओं के अलावा बाकी मैचों में भी बतौर ईकाई खेलना बहुत ही महत्वपूर्ण है."

Advertisement

दो बार खिताब जीत चुका है भारत

भारत ने पहला टाइटल साल 2002 में सौरव गांगुली कप्तानी में कोलंबो में जीता था. तब बारिश के कारण रद्द हए फाइनल में दोनों टीमों कों संयुक्त विजेता घोषित किया गया था. दूसरी बार टीम इंडिया को खिताबी जीत साल 2013 में धोनी की कप्तानी में मिली, जब भारत ने मेजबान इंग्लैंड को उसके ही घर में मात दी. वहीं, न्यूजीलैंड भी साल 2000 में सिर्फ एक ही बार खिताब जीत सका है. तब उसने फाइनल में स्टीफन फ्लेमिंग की नेतृत्व में भारत को चार विकेट से हराया था. 

Advertisement

 
 

Featured Video Of The Day
Delhi Politics: क्या यमुना की सफाई सिर्फ कागजी? देखें NDTV की EXCLUSIVE पड़ताल
Topics mentioned in this article