भारतीय दिग्गज पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में दिखाया कि भले ही उनकी उम्र 36 के आस-पास हो चली हो, लेकिन उनका कोई जोड़ नहीं है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (Ind vs Aus) सेमीफाइनल में अगर वह अपनी ही गेंदों पर दो मुश्किल कैच पकड़ लेते, तो उनके खाते मेंगा इवेंट में एक और "पंजा" हो गया होता. बहरहाल, शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद शमी इतने भर से ही संतुष्ट नहीं हैं. इस दिग्गज पेसर की कुछ खास ही शिकायत है. शमी ने कहा है कि जब से आईसीसी ने गेंद पर लार लगाना प्रतिबंधित किया है, तब से रिवर्स स्विंग खत्म हो गई है. और वह इस मामले में ICC से नियम में बदलाव की अपील करेंगे. एक समय रिवर्स स्विंग कराने के लिए पुरानी गेंद के आधे हिस्से पर गेंदबाज का लार लगाना एक सामान्य प्रैक्टिस हुआ करता था. इसके जरिए गेंदबाज गेंद के हिस्से को चमकदार बनाए रखते थे, जो रिवर्स स्विंग कराने के लिए जरूरी हुआ करता था, लेकिन आईसीसी ने कुछ समय पहले गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. वैसे रिवर्स स्विंग की कला वनडे में दोनों छोरों पर नई गेंद के इस्तेमाल से पहले ही बहुत हद तक खत्म हो चुकी थी.
शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत के बाद कहा, " हम रिवर्स स्विंग कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप मैच में गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते. हम लगातार गेंद पर लार लगाने की अनुमति देने के अपील कर रहे हैं. निश्चित तौर पर यह रिवर्स स्विंग कराने के लिए खासा रुचिकर होगा."
शमी ने स्वीकारते हुए कहा, "चोट से उबरने में लगी लंबी समय के बाद अकेले ही भारत के लिए अग्रणी पेसर की भूमिका निभाना बड़ी जिम्मेदारी रहा है, लेकिन वह चल रहे मेगा टूर्नामेंट में टीम की जरूरत को देखते हुए फिर से लय हासिल करने की ओर देख रहे हैं." बुमराह की अनुपस्थित में शमी ने अभी तक टूर्नामेंट में हर्षित राणा या फिर हार्दिक पांड्या के साथ नई गेंद साझा की है. अभी तक शमी आठ विकेट चटका चुके हैं.
दिग्गज पेसर ने कहा, "मैं अपने लय फिर से हासिल करने और ज्यादा योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं. जब इलेवन में दो संपूर्ण पेसर नहीं हैं, तो मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी आ जाती है. और मैं अपने काम को और ज्यादा जिम्मेदारी से अंजाम देने की कोशिश करता हूं." शमी ने स्वीकार किया कि दूसरे छोर पर बुमराह के न होने से उनका वर्कलोड खासा बढ़ गया है, लेकिन वह और ज्यादा शत-प्रतिशत देने की कोशिश कर रहा हूं