Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आज ले सकती है यह बड़ा फैसला

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति दे दी, लेकिन और बड़ी बातें हैं, जिनका ऐलान आज हो सकता है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की प्रतिकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

Champions Trophy 2025: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के शीर्ष अधिकारी शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) प्रमुख मोहसिन नकवी के साथ एक वर्चुअल बैठक के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के साथ ही शेड्यूल का भी ऐलान कर सकते हैं.  इस बात पर सैद्धांतिक रूप से इस बात पर सहमति हो गई है कि न तो भारत और न ही पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक-दूसरे के देश की यात्रा करेंगे. 

ऐसे में भारत और पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई में खेलेंगे जो 19 फरवरी से नौ मार्च तक आयोजित किया जाएगा. टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी, उन्हें दो समूहों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

आईसीसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘शनिवार को एक वर्चुअल बैठक है जिसमें आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ब्रिसबेन से जुड़ेंगे. उम्मीद है कि आईसीसी इसके बाद आधिकारिक घोषणा करेगी." फिलहाल हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने पर पीसीबी को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा.

भारत ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है. पाकिस्तान हालांकि पिछले साल वनडे विश्व कप के लिए भारत आया था, लेकिन पिछले साल विश्व कप के लिए भारत आने के बाद पाकिस्तान बोर्ड यह उम्मीद कर रहा था कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जरूर आएगी, लेकिन देश के खराब हालात और भारत के सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठाने के बाद पीसीबी को मजबूर होना पड़ा है
 

Featured Video Of The Day
US Deported Indians: America ने जारी किया भारतीयों को भेजने का वीडियो, हाथों में दिखी हथकड़ी