Champions Trophy 2025: "मैं यह बिल्कुल भी...", वसीम अकरम ने दिया जवाब, योगराज ने उठाई थी उंगली

कुछ दिन पहले ही योगराज ने पाकिस्तान की हार के बाद कहा था कि अकरम और अख्तर टीम की मदद करने के बजाय टीवी पर उल्टा-सीधा बोलते रहते हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Champions Trophy 2025:
नई दिल्ली:

खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में मेजबान पाकिस्तान की दुर्दशा से जहां उसके पूर्व क्रिकेटरों में बहुत ज्यादा गुस्सा है, तो वहीं भारत के भी पूर्व क्रिकेटर इस टीम के पतन के लिए अलग-अलग वजह बता रहे हैं. भारत से मैच हारने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पाकिस्तान क्रिकेट के खराब हालात के लिए वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ियों पर भी उंगली उठाई थी. योगराज ने इन दिग्गजों पर टीम की मदद के लिए कोचिंग में न आकर पर्दे के पीछे बने रहने की बात कही थी. और अब जब अकरम से इसको लेकर एक पाकिस्तान शो में सवाल किया गया, तो पूर्व दिग्गज पेसर ने वकार का उदाहरण देते हुए इस मामल में करारा जवाब दिया.हालांकि, उन्होंने अपने जवाब में योगराज सिंह का नाम नहीं लिया.

अकरम ने टेन स्पोर्ट्स पर कहा, "लोग इसको लेकर मेरी आचोना करते रहते हैं कि मैं केवल बातें करता हूं और कुछ नहीं करता. जब मैं पाकिस्तानी कोचों को देखता हूं, तो मैं वकार यूनुस को देखता हूं, जिन्हें कई बार कोच बनाने के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. आप लोग बदतमीजी करते हैं. मैं इसे वहन नहीं कर सकता." योगराज ने कहा था, "अकर और शोएब अख्तर जैसे खिलाड़ी टीवी शो में बैठना पसंद करते हैं. ये खिलाड़ियों की कोचिंग कैंपों में मदद करने के बजाय इन शो में टीम के बारे में उल्टा-सीधा कहते रहते हैं.

अकरम बोले, "वह बिना फीस लिए पाकिस्तान टीम की मदद करना चाहते हैं, लेकिन वह नकारात्मक बातों को स्वीकार करने के लिए राजी नहीं हैं. और वह 58 साल की उम्र में  बिना किसी तनाव के जीवन जीना चाहते हैं." उन्होंने कहा, "मैं पाकिस्तान टीम की मदद करना चाहता हूं. आप मुझे क्यों भुगतान करना चाहते हैं? मैं बिना फीस लिए उपलब्ध हूं. अगर आप कोई कैंप आयोजित करते हैं और मुझे वहां चाहते हैं, तो मैं उपलब्ध रहूंगा. अगर आप बड़े टूर्नामेंटों से पहले चाहते हैं कि मैं खिलाड़ियों के साथ समय गुजारूं, तो मैं यह करूंगा, लेकिन इस समय मैं 58 साल का हूं. मैं उस तरह अपमानित नहीं हो सकता, जो आप (पीसीबी) करते रहते हैं. उम्र के इस मोड़ पर मैं तनावपूर्ण जीवन नहीं जी सकता"
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Zelenskyy Meeting: Elon Musk का ट्वीट 'America की नज़र में जेलेंस्की ने खुद को ख़त्म किया'