शोएब अख्तर की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा Champions Trophy, 2025 का फाइनल

Shoaib Akhtar predicts Champions Trophy 2025 Final prediction: पाकिस्ता के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shoaib Akhtar predicts Champions Trophy, 2025 Final Team

Champions Trophy, 2025 Final prediction: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी की है. अख्तर ने उन दो टीमों के बारे में भविष्यवाणी की है जो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेल सकती है. पाकिस्तान के स्पोर्ट्स चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स पर बात करते हुए अख्तर ने उन दो टीमों के नाम बताए हैं. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनलिस्ट टीम को लेकर कहा कि, "भारत और पाकिस्तान की टीम जरूर सेमीफाइनल खेलेगी. दोनों टीमें फाइनल में भी जा सकती है. " बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. 

अख्तर ने माना है कि पाकिस्तान और भारत दो ऐसी टीम है जो फाइनल खेल सकती है. अख्तर ने कहा," भारत क्रिकेट का ब्रांड एम्बेसडर है ऐसे में वनडे क्रिकेट को जीवित रहना है तो भारत को फाइनल में आना ही होगा. देखिए 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत को जीत नहीं मिली. हां ऑस्ट्रेलिया ने जीता लेकिन उससे वनडे क्रिकेट को कोई फायदा नहीं हुआ, लोग ज्यादा बात नहीं करते हैं. अब यदि वहां भारत को जीत मिलती तो हर तरफ वनडे क्रिकेट को बढ़ावा मिलता. ऐसे में मैं चाहता हूं कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचे.'

वहीं, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज गेंदबाज ने आगे कहा कि, "देखिए पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी होना है. हाल के समय में वनडे में पाकिस्तान ने अच्छा खेल दिखाया है. पाकिस्तान मेजबान देश है और मैं पूरी उम्मीद करूंगा कि पाकिस्तान भी फाइनल में पहुंचे."

Advertisement

ये भी पढ़ें-  कोहली-रूट नहीं, बल्कि यह खिलाड़ी है सबसे फेवरेट बल्लेबाज, केविन पीटरसन ने बताया

इसके अलावा अख्तर ने आगे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर कहा, "भारतीय टीम के पास स्पिनर बेहतरीन हैं. जडेजा और कुलदीप 20 ओवर निकाल कर देंगे. आपको जडेजा के खिलाफ रन बनाने होंगे. टीम के पास हर एक डिपार्टमेंट में अच्छे खिलाड़ी हैं और यह टीम यकीनन एक मजबूत टीम है."

Advertisement

अख्तर ने भारतीय टीम के वर्तमान समीकरण को लेकर भी अपनी राय रखी और कहा, "अब ये टूर्नामेंट हैं जो टीम इंडिया को बना सकते हैं. नए कोच हैं. नए सपोर्ट स्टाफ हैं. हाल के समय में ड्रेसिंग रूम की कई बातें सामने आई है. अब यहां से टीम को परफॉर्म करना होगा. कोहली और रोहित को आगे आकर परफॉर्म करना होगा. ये परफॉर्म करेंगे तो ये बातें अपने-आप खत्म हो जाएगी. जिस तरह से बाबर पे दबाव है उसी तरह से कोहली पर भी दबाव है." 

Advertisement

अख्तर ने आगे कहा कि, "उनको पास अब हर हालत में परफॉर्म करना होगा, ये उनके ऊपर दबाव है. कोहली और रोहित को परफॉर्मस करना होगा. उनके ऊपर पूरी टीम का भरोसा है. मैं मानता हूं कि भारत को फाइनल में पहुंचना ही होगा और दूसरा कोई रास्ता नहीं है. मैं मानता हूं कि पाकिस्तान और भारत सेमीफाइनल खेलेगी. हर हाल में दोनों टीमों को परफॉर्म करना होगा."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Bill को JPC की मिली मंजूरी, Opposition के प्रस्ताव खारिज, बढ़ी सियासी सरगर्मियां | Muqabla
Topics mentioned in this article